मद्य निषेध दिवस पर निकाली जागरूकता रैली

अरवल। मद्य निषेध दिवस के अवसर पर जिले में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। उत्पाद विभाग

By Edited By: Publish:Thu, 26 Nov 2015 09:40 PM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2015 09:40 PM (IST)
मद्य निषेध दिवस पर निकाली जागरूकता रैली

अरवल।

मद्य निषेध दिवस के अवसर पर जिले में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। उत्पाद विभाग के नेतृत्व में बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं ने जागरुकता रैली निकाली। रैली को उत्पाद अधीक्षक ओम प्रकाश,डीपीओ जगपति चौधरी एवं प्राचार्य राजदेव राम ने संयुक्त रुप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए प्रखंड मुख्यालय पहुंची। इस मौके पर उत्पाद अधीक्षक ने कहा कि मद्य निषेध दिवस पर हमलोगों को मद्यपान से परहेज करने का संकल्प लेना है। इससे मानव शरीर को काफी हानि पहुंचती है। हर व्यक्ति को शराब के सेवन से परहेज करना चाहिए। इस दौरान चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सिमरण कुमारी,द्वितीय स्थान आशिक एंव तृतीय स्थान पर आदित्य अंश रहे। निबंध प्रतियोगिता में शालनी प्रथम,गुडिया द्वितीय, एंव विवेक कुमार तीसरे स्थान पर रहे। सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर कई पदाधिकारी एवं शिक्षक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी