आरपीएफ ने यात्रियों के बीच चलाया जागरूकता अभियान

जहानाबाद। पटना-गया रेलखंड के जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Jun 2019 08:11 PM (IST) Updated:Tue, 11 Jun 2019 06:32 AM (IST)
आरपीएफ ने यात्रियों के बीच चलाया जागरूकता अभियान
आरपीएफ ने यात्रियों के बीच चलाया जागरूकता अभियान

जहानाबाद। पटना-गया रेलखंड के जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान टीम के लोगों ने यात्रियों से वैध टिकट लेकर यात्रा करने, किसी अनजान लोगों के द्वारा दिए गए खाद्य पदार्थ का सेवन नहीं करने और पुल के द्वारा ही प्लेटफार्म को पार करने की बात कही गई। कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे इंस्पेक्टर राकेश रंजन ने यात्रियों को बताया कि आप लोग महिला बोगी में सवार होकर यात्रा नहीं करें। उन्होंने कहा कि इस रेलखंड में नशा खुरानी की घटनाएं काफी कम गई है। इसके लिए आप लोग जागरूक हों। उन्होंने यात्रियों को हेल्प लाईन नंबर 182 भी उपलब्ध कराया। यात्रियों को बताया कि अगर यात्रा के दौरान किसी प्रकार की परेशानी हो तो उस नंबर पर डायल करें। डायल करते ही आपकी मदद करने आरपीएफ पहुंच जाएगी। वहीं मनीष कुमार ने यात्रियों को जागरूक करते हुए पंपलेट भी बांटा।

chat bot
आपका साथी