रोजगार व कौशल मेला में नामित किए गए 83 युवक-युवती

जहानाबाद। स्थानीय कोर्ट एरिया में गुरुवार को आयोजित रोजगार व कौशल मेला में 76 युवक-युवतियों को नामित किया गया इस मौके पर आयोजित समारोह का उद्घाटन आलोक रंजन घोष ने किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Dec 2018 12:57 AM (IST) Updated:Fri, 21 Dec 2018 12:57 AM (IST)
रोजगार व कौशल मेला में नामित किए गए 83 युवक-युवती
रोजगार व कौशल मेला में नामित किए गए 83 युवक-युवती

जहानाबाद। स्थानीय कोर्ट एरिया में गुरुवार को आयोजित रोजगार व कौशल मेला में 76 युवक-युवतियों को नामित किया गया इस मौके पर आयोजित समारोह का उद्घाटन आलोक रंजन घोष ने किया। ओरियन के बिहार प्रभारी सब्या साची भाद्रा तथा केंद्र प्रभारी आमीर हुसैन भी मौजूद थे। जिलाधिकारी ने युवाओं को बताया कि रोजगार करना अलग मामला है लेकिन रोजगार करते हुए दूसरों को रोजगार देना अलग है। कौशल मेला में प्रशिक्षण पाते हुए 70 युवक-युवतियों ने नामांकन कराया तथा रोजगार मेले में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके सभी युवक-युवतियों ने भी हिस्सा लिया। रोजगार मेला में तकरीबन 12 कंपनियों ने हिस्सा लिया। सभी कंपनियों ने 83 युवक-युवतियों को नामित किया। साईं हीरो, होटल बुद्धा बिहार डेहरी ऑन सोन, महिन्द्रा फा‌र्स्ट आदि कंपनियों ने अपनी आवश्यकता के अनुसार चयन किया। इसमें 110 प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके युवक-युवतियों ने हिस्सा लिया। जिसमें 83 युवक-युवतियों का चयन किया गया।

chat bot
आपका साथी