नमो ने उंचा किया देशवासियों का सिर : राधा मोहन

जागरण संवाददाता, जहानाबाद स्थानीय स्टेडियम में बुधवार को आयोजित सभा में मोदी सरकार के एक वर्ष का र

By Edited By: Publish:Wed, 27 May 2015 08:53 PM (IST) Updated:Wed, 27 May 2015 08:53 PM (IST)
नमो ने उंचा किया देशवासियों का सिर : राधा मोहन

जागरण संवाददाता, जहानाबाद

स्थानीय स्टेडियम में बुधवार को आयोजित सभा में मोदी सरकार के एक वर्ष का रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए केन्द्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा कि उन्होंने पूरे विश्व में नमो ने देशवासियों का सिर उंचा किया है। एक समय था कि न तो बुलाने पर भी अमेरिकी राष्ट्रपति यहां आते थे और नहीं आमंत्रण भेजते थे। लेकिन जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वहां गये तो न सिर्फ रहने वाले भारतीय बल्कि अमेरिका के लोग भी मोदी के स्वागत के लिए सड़क पर उतर गये। मोदी सरकार के एक साल के काम काज का आंकड़ा पेश करते हुए मंत्री श्री सिंह ने कहा कि उन्होंने लाल किले से प्रधानमंत्री जनधन योजना की शुरुआत की थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन में बैंकों का राष्ट्रीयकरण तो किया गया था। लेकिन किसी भी गरीब परिवार के लोगों का खाता नहीं खुला था। प्रधानमंत्री की घोषणा के बाद बाइस करोड़ परिवार का खाता खुला। उन परिवार के लोगों को सिर्फ खाते खोलवाने के कारण दुर्घटना बीमा का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री खुद गरीब परिवार से आये हैं। वे गरीबों तथा किसानों के दर्द से वाकिफ हैं। मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत गरीब किसानों के साढ़े छह हजार करोड़ बेटे लाभान्वित होंगे। उन्हें रोजगार के लिए बैंकों से कर्ज दिये जायेंगे। किसानों के हित में संचालित योजनाओं की चर्चा करते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि स्वायल हेल्थ कार्ड,प्रधानमंत्री सिंचाई योजना, परम्परागत कृषि विकास योजना, राष्ट्रीय गोकुल मिशन, निली क्रांति आदि योजनाओं की शुरुआत की गयी है। प्रधानमंत्री का मानना है कि मिट्टी मेरी मां है उसे किसी भी हालत में मरने नहीं देंगे। बिहार के विकास के संदर्भ में केन्द्र द्वारा किये जा रहे सहयोग की चर्चा करते हुए श्री सिंह ने कहा कि सरकार का गठन होते हीं उषा कृषि विश्वविद्यालय को केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय का दर्जा दिया गया। समेकित कृषि प्रणाली पर आधारित राष्ट्रीय शोध केन्द्र की स्वीकृति के साथ हीं बारह सौ पचास मैत्री केन्द्रों की स्थापना के लिए इक्कतीस करोड़ रुपये स्वीकृत किये गये हैं। मंत्री ने एक एक कर सारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जब से नीतीश सरकार से भाजपा अलग हुआ। इस प्रदेश के विकास के लिए एक भी काम नहीं हुआ। उन्होंने सवालिये लहजे में कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को यह बताना होगा कि जिस कांग्रेस ने भारत को बर्बाद किया आज उसके साथ कैसे चले गये। राजद शासन के पंद्रह वर्षो तक बिहार में क्या हुआ। जंगल राज से सभी लोग वाकिफ हैं। नीतीश कुमार भी गला फाड़कर उस सरकार की आलोचना करते थे। आज कैसे उनके साथ चले गये। उन्होंने कहा कि मुझे अलग होने के बाद इस प्रदेश में विकास की गति तो अवरुद्ध हुयी हैं अपराधिक घटनाएं भी बढ़ी है। उन्होंने देश की तरह बिहार की तरक्की और शांति के लिए नरेन्द्र मोदी को मजबूत किये जाने की अपील की। भाजपा जिलाध्यक्ष शशिरंजन की अध्यक्षता तथा महिला मोर्चा के प्रदेश महामंत्री इंदू कश्यप द्वारा संचालित सभा को किसान मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री अनिल शर्मा,पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता योगेन्द्र पासवान, लोजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा,रालोसपा जिलाध्यक्ष फिरोज राइन के अलावा प्रवीण कुमार,राधा मोहन शर्मा, नरेश कुमार आदि लोगों ने संबोधित किया। धन्यवाद ज्ञापन अजय गुप्ता ने किया। इस अवसर पर पगड़ी व अंग वस्त्र भेंटकर मंत्री का स्वागत किया गया।

chat bot
आपका साथी