जनप्रतिनिधि पर हमले की निंदा

जागरण संवाददाता, जहानाबाद राजद के प्रदेश महासचिव मुंद्रिका सिंह यादव ने बेलागंज विधायक डा. सुरेन्द

By Edited By: Publish:Sat, 20 Dec 2014 09:03 PM (IST) Updated:Sat, 20 Dec 2014 09:03 PM (IST)
जनप्रतिनिधि पर हमले की निंदा

जागरण संवाददाता, जहानाबाद

राजद के प्रदेश महासचिव मुंद्रिका सिंह यादव ने बेलागंज विधायक डा. सुरेन्द्र प्रसाद यादव पर हुये हमले की कड़ी निंदा की है। वे शनिवार को विधायक डा. प्रसाद के गया स्थित निवास पर पहुंचकर उनका हालचाल पूछा तथा घटना की जानकारी ली। उन्होंने घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधि पर हमला गंभीर चिंता का विषय है। उन्होने भाजपा नेताओं द्वारा झूठी बयानबाजी किये जाने की घटना का कड़ा विरोध किया है। उन्होंने कहा कि सुशील कुमार मोदी सच्चाई पर पर्दा डालकर सस्ती लोकप्रियता हासिल करना चाह रहे हैं। यह उनकी पुरानी आदत है। उन्होंने कहा कि तिलकूट के भंडार के मालिक ने न सिर्फ विधायक को जख्मी किया बल्कि दो दर्जन से अधिक लोगों को जख्मी होना पड़ा। इधर संयुक्त किसान संघर्ष मोर्चा के बैनर तले अनशन पर बैठे अनशनकारियों से मिलकर उनका हालचाल पूछा और इनकी मांगों को पुरा करने के लिए डीएम से फोन पर बात की। उन्होंने कहा कि अनशनकारी विनय कुमार राही तथा मिथिलेश शर्मा की हालत चिंताजनक है। एक को पटना रेफर किया जा चुका है जिसकी हालत काफी खराब है। इस अवसर पर श्री यादव के साथ छत्रधारी यादव, सुदामा मंडल, मृत्युंजय मंडल, मरछु रविदास, अमिन अंसारी, सूर्यदेव यादव, राजेश कुमार सिंह समेत कई नेता उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी