आयुष चिकित्सकों के हड़ताल से स्वास्थ्य सेवा प्रभावित

संवाद सहयोगी, कलेर अरवल आयुष चिकित्सकों के हड़ताल पर चले जाने के कारण सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्

By Edited By: Publish:Thu, 18 Dec 2014 08:59 PM (IST) Updated:Thu, 18 Dec 2014 08:59 PM (IST)
आयुष चिकित्सकों के हड़ताल से स्वास्थ्य सेवा प्रभावित

संवाद सहयोगी, कलेर अरवल

आयुष चिकित्सकों के हड़ताल पर चले जाने के कारण सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सा सेवा प्रभावित हो रहा है। इलाज के लिए मरीज इधर से उधर भटक रहे हैं। पहले से ही ंचिकित्सकों की कमी का दंश झेल रहे स्वास्थ्य केन्द्रों में आयुष चिकित्सकों के नियोजन के बाद कुछ हद तक राहत तो मिला था लेकिन विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर चले जाने के कारण आपातकालीन सेवा भी प्रभावित हो रहा है। गंभीर रोगों के मरीजों को जिला अस्पताल रेफर किया जा रहा है। कमोवेश ऐसी स्थिति सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में है। कलेर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में आयोजित चिकित्सकों के नहीं रहने के कारण कई मरीजों को रेफर करना पड़ा। करपी, वंशी, कुर्था आदि पीएचसी से भी मरीजों को रेफर किया गया। मालूम हो कि जिले में कुल छब्बीस अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में आयुष चिकित्सको को पदस्थापित किया गया है। चिकित्सकों द्वारा कई महीनों से वेतनमान बढ़ाने की मांग की जा रही थी साथ हीं राज्य कर्मियों को दिये जाने वाले अन्य सुविधाओं की भी मांग हो रही थी। मांगे पूरी नहीं होने के कारण वे हड़ताल पर चले गये।

chat bot
आपका साथी