पीडि़तों से मिल विधायकों ने दी सांत्वना

संवाद सहयोगी, करपी अरवल विधायक सत्यदेव कुशवाहा एवं उषा विद्यार्थी ने बुधवार को मुंगीला गांव जाकर च

By Edited By: Publish:Wed, 17 Dec 2014 09:03 PM (IST) Updated:Wed, 17 Dec 2014 09:03 PM (IST)
पीडि़तों से मिल विधायकों ने दी सांत्वना

संवाद सहयोगी, करपी अरवल

विधायक सत्यदेव कुशवाहा एवं उषा विद्यार्थी ने बुधवार को मुंगीला गांव जाकर चारों मृतकों के परिजनो से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। विधायकों ने पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुये कहा कि इस हत्याकांड में जो भी शामिल हुआ होगा उसे शीघ्र ही गिरफ्तार किया जायेगा। इसके लिए अरवल एवं पटना पुलिस संयुक्त रुप से छापेमारी कर रही है। पुलिस द्वारा इस हत्याकांड में शामिल लोगों की भी पहचान कर ली गयी है। ये हत्यारें कहीं भी हों उसकी गिरफ्तारी निश्चित है। परिजनों के द्वारा पीएमसीएच में भर्ती अजय उर्फ रजनीश को दवा उपलब्ध नहीं किये जाने की शिकायत पर उषा विद्यार्थी ने पीएमसीएच के अधीक्षक से दूरभाष पर बातचीत कर दवा व्यवस्था कराने को कहा। विधायकों ने कहा कि मारे गये लोग काफी गरीब परिवार के थे। सरकार द्वारा नाले की निलामी के तहत सात साल के लिए ठेका लिये था जिन्हें प्रतिवर्ष 15000 रुपये देना पड़ता था। उसी के तहत ब्रहमपुर गांव के निकट नाले में मछली मारने के लिए बाडी की देखभाल कर रहे थे। विधायक ने सरकार से पीड़ित परिवार को एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिये जाने की पहल करने की बात कही। पालीगंज के विधायक ने मंगीला गांव के बीपीएल परिवार को अतिशीघ्र बिजली कनेक्शन देने की बात कही। विधायक के साथ शारदानंद सिंह, पैक्स अध्यक्ष उदय कुमार समेत अन्य नेता शामिल थे। उधर प्रो राम अवधेश सिंह, शाह इमरान, प्रो. विरेन्द्र कुमार सिन्हा, विजेन्द्र शर्मा, सुभाष चंद्र वसु, उमेश्वर प्रसाद यादव समेत अन्य महागठबंधन के नेताओं ने मुंगीला गांव जाकर पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना दिया। नेताओं ने मृतक के आश्रितों को दस लाख मुआवजा, नौकरी तथा हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग सरकार से की है।

chat bot
आपका साथी