साफ सफाई ही डेंगू व कालाजार से बचाव

जागरण संवाददाता, जहानाबाद ज्योति कल्याण केन्द्र के सचिव ज्योतिमणि ने बताया कि डेंगू व कालाजार से ब

By Edited By: Publish:Wed, 17 Dec 2014 08:59 PM (IST) Updated:Wed, 17 Dec 2014 08:59 PM (IST)
साफ सफाई ही डेंगू व कालाजार से बचाव

जागरण संवाददाता, जहानाबाद

ज्योति कल्याण केन्द्र के सचिव ज्योतिमणि ने बताया कि डेंगू व कालाजार से बचाव के लिए साफ सफाई अत्यंत जरुरी है क्योंकि इस रोग के वाहक बालू मक्खी तथा एडिश मच्छर गंदगी में ही पनपते हैं। इसके काटने से उक्त रोग फैलती है। अत: लोगों को अपने घरों के आसपास तथा पशुपालकों को पशु रखने के स्थानों की सफाई करने की जरुर है । उन्होंने कहा कि इन सभी जगहों पर नियमित साफ सफाई की जानी चाहिए साथ ही ब्लीचिंग पाउडर का भी छिड़काव करना चाहिए। उन्होंने बताया कि लोगों में जागरुकता को लेकर जिला जनसंपर्क कार्यालय के तत्वावधान में ज्योति कल्याण द्वारा मखदुमपुर के दस महादलित टोलों एवं काको, हुलासगंज, घोसी, मोदगनंज व जहानाबाद तथा रतनी फरीदपुर के सात सात टोलो पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कलाकारों ने महादलित टोले के लोगों को इन रोगों से बचाव को लेकर जागरुक किया। इस कार्यक्रम का विधिवत समाप्त किया गया। इस अवसर पर कलाकार विश्वजीत कुमार अलबेला, अजय, राकेश,मुकेश,दीपक विशाल, परमजीत कौर समेत कई लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी