वाणावर में उमड़ा शिवभक्तों का सैलाब

By Edited By: Publish:Sun, 27 Jul 2014 09:39 PM (IST) Updated:Sun, 27 Jul 2014 09:39 PM (IST)
वाणावर में उमड़ा शिवभक्तों का सैलाब

संवाद सहयोगी मखदुमपुर जहानाबाद

बाबा सिद्घेश्वर नाथ की नगरी वाणावर में रविवार को आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। हर तरफ बस शिवभक्त ही नजर आ रहे थे। चाहे बाबा का मंदिर हो या पतालगंगा एवं गउघाट। हर जगह बस श्रद्घालु ही नजर आ रहे थे। सुवह से लेकर शाम तक हर तरफ यही नजारा था। हाथ में जल मन में अपार श्रद्घा और जुवाँ पर हर हर महादेव का नारा। पहाड़ की चोटी पर अवस्थित बाबा का मंदिर परिसर में तो पैर रखने की भी जगह नहीं बची थी। भीड़ का आलम यह था कि मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्य और चौकीदार बस किसी तरह इसे नियंत्रित करने की जदं्दोजहद कर रहे थे। लम्बी लाईन लगी थी। लाईन में लगे शिवभक्त रेला की तरह मंदिर में प्रवेश कर रहे थे। जो भक्त बाबा पर जलाभिषेक किए वे अपने को खुशकिस्मत समझ रहे थे। महिलाओं की संख्या भी काफी अधिक थी। एक तरफ से पुरूष तो दूसरी ओर से महिलाओं को बारी-बारी से मंदिर में प्रवेश करने दिया जा रहा था। रविवार को छुट्टी का दिन होने के कारण भारी संख्या में शिवभक्त वाणावर पहूँचे थे। एक अनुमान के मुताबिक करीब एक लाख शिवभक्तों ने बाबा सिद्घेश्वर नाथ के पवित्र शिवलिंग पर जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की। अहले सुवह करीब चार बजे से ही भीड़ बढने शुरू हो गयी थी। सात बजते-बजते तो मानों पूरा मंदिर परिसर भक्तों से पट गया था। दोपहर बारह बजे तक यही हाल रहा। फिर इसके बाद भीड़ कम होने लगी। बाबजूद स्थिति यह थी कि श्रद्घालुओं को जलाभिषेक करने के लिए अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा था। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार वर्मा एवं अंचल अधिकारी संजय कुमार अम्बष्ट भीड़ को देखते हुए पूरी सतर्कता बरत रहे थे। वे हर स्थि्ति पर नजर गड़ाए हुए थे। इधर पतालगंगा और गउघाट से मंदिर की ओर जाने बाले रास्ते पर शिवभक्तों का आना जाना पूरा दिन अनवरत जारी रहा। पतालगंगा से मंदिर तक जाने बाली सीढी पर भी पूरा दिन भक्तों का तांता लगा रहा।

chat bot
आपका साथी