डीएम ने सुनी चौहतर लोगों की फरियाद

By Edited By: Publish:Thu, 24 Jul 2014 09:22 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jul 2014 09:22 PM (IST)
डीएम ने सुनी चौहतर लोगों की फरियाद

जागरण संवाददाता, अरवल

समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में गुरुवार को आयोजित साप्ताहिक जनता दरबार में जिलाधिकारी कुंवर जंगबहादुर ने चौहतर लोगों की फरियाद सुनी। कुछ मामलों का तो उन्होंने आन स्पाट निष्पादन किया जबकि कई मामलों को संबंधित अधिकारियों के समक्ष भेजा। नियोजन शिक्षक नवल किशोर का कहना था कि वे गठिया रोग से ग्रसित हैं। अभी वे माली रामगढ़ उच्च विद्यालय में कार्यरत हैं। वे अपने गांव के नजदीक के विद्यालय में स्थानांतरित करने का आग्रह कर रहे थे। मालाकागंज के मंजू देवी ने बाल विकास परियोजना पदाधिकारी पर आरोप लगा रही थी। उनका कहना था कि निहाज कुरैशी विकलांग हैं। कुदरासी के लोगों ने ठाकुरबाड़ी के पास कलभर्ट के जांच करने की मांग की जबकि नगर परिषद के वार्ड संख्या पंद्रह के लोगों ने पीसीसी कार्य में संवेदक द्वारा अनियमितता बरते जाने का आरोप लगाया। इस अवसर पर डीडीसी रंजन कुमार सिन्हा, एडीएम राज किशोर प्रसाद, एसडीओ सत्येन्द्र कुमार, डीटीओ अमरेन्द्र कुमार तथा भूमि सुधार उपसमाहत्र्ता संजीव जमुआर भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी