भ्रष्टाचार के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन छेड़ेगी युवा कांग्रेस

By Edited By: Publish:Tue, 18 Jun 2013 10:49 PM (IST) Updated:Tue, 18 Jun 2013 10:50 PM (IST)
भ्रष्टाचार के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन छेड़ेगी युवा कांग्रेस

जागरण प्रतिनिधि, जहानाबाद

जिला युवा कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं प्रभारी उपाध्यक्ष ने संयुक्त बयान जारी कर सूबे में जारी भ्रष्टाचार के खिलाफ चरणबंद्ध आंदोलन छेड़ने की घोषणा की है। नेता द्वय ने कहा कि नीतीश कुमार के राज में विकास नहीं भ्रष्टाचार का बोलबाला है। यह सरकार घोषणाओं की सरकार बन कर रह गयी है। इस सरकार ने बिहार को घोषणाओं के सिवाय कुछ और देने का काम नहीं किया है। सूबे में विधि व्यवस्था चरमरा गयी है जिसको सूबे के डीजीपी भी स्वीकार कर चुके हैं। शिक्षा का माहौल खराब है। ठेके पर भर्ती शिक्षक नियमित रुप से वेतन नहीं मिलने से त्रस्त हैं। इन सभी समस्याओं को लेकर युवा कांग्रेस पच्चीस जून को जिला स्तर पर एक दिवसीय धरना आयोजित करेगा। जबकि दो जुलाई को एक दिवसीय भूख हड़ताल,नौ जुलाई को जिला स्तर पर समाहरणालय का घेराव, बारह जुलाई को मशाल जुलूस निकालकर विधानसभा घेराव की घोषणा एवं एक अगस्त 2013 को बिहार विधानसभा घेराव को सफल बनाने का निर्णय लिया।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी