किसानों ने जाना उन्नत तरीके से गन्ना की खेती का तरीका

आधुनिक तकनीकी और नई विधियों के प्रयोग से किसान गन्ने की खेती कर कम लागत में ज्यादा से ज्यादा लाभ कमा सकते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 06:43 PM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 06:43 PM (IST)
किसानों ने जाना उन्नत तरीके से गन्ना की खेती का तरीका
किसानों ने जाना उन्नत तरीके से गन्ना की खेती का तरीका

गोपालगंज। आधुनिक तकनीकी और नई विधियों के प्रयोग से किसान गन्ने की खेती कर कम लागत में ज्यादा से ज्यादा लाभ कमा सकते हैं। विपरीत परिस्थितियों में भी गन्ने की खेती के साथ अन्य फसलों की खेती कर किसान अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं । बुधवार को कुचायकोट प्रखंड के भोजछापर गांव में विष्णु शुगर मिल हरखुआ के तत्वाधान में आयोजित किसानों की गोष्ठी सह प्रशिक्षण शिविर में कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को उन्नत तरीके से गन्ना की खेती करने का तरीका बताया। किसानों को बताया गया कि गन्ने की खेती परंपरागत तरीके से करना छोड़कर किसान आधुनिक विधि अपनाएं । इस विधि से खाद और पानी की मात्रा कम लगेगी और उत्पादन भी ज्यादा होगा। विशेषज्ञों का कहना था कि खेती की लागत को कम किए बिना खेती को लाभकारी नहीं बनाया जा सकता । किसानों को चाहिए नई विधि से गन्ने की बुवाई करें। किसान प्रामाणिक बीज ही खेतों में लगाएं । ट्रेंच विधि से गन्ने की बुवाई सबसे उत्तम तरीका है । इस विधि से बुआई करने से बीज कम लगता है तथा उत्पादन ज्यादा होता है । विशेषज्ञों ने यह भी बताया कि किसान अपनी खेती में जैविक खाद का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करें और रासायनिक खाद का प्रयोग कम करें। सरकार जैविक खाद के उत्पादन में किसानों को अनुदान भी दे रही है। शिविर में विष्णु शुगर मिल के उपमहाप्रबंधक डॉ. वीके द्विवेदी, वरीय गन्ना प्रबंधक एससी श्रीवास्तव, वरीय गन्ना प्रबंधक विकास आरके झा, अतिरिक्त गन्ना प्रबंधक घनंजय तिवारी, अम्बिका पाण्डेय, त्रिभुवन चौबे सहित काफी संख्या में किसान मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी