वोटरों ने खूब दिखाया उत्साह

गोपालगंज । पंचायत आम निर्वाचन 2016 के तीसरे चरण में भी मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह दिखा। सुबह

By Edited By: Publish:Tue, 03 May 2016 03:03 AM (IST) Updated:Tue, 03 May 2016 03:03 AM (IST)
वोटरों ने खूब दिखाया उत्साह

गोपालगंज । पंचायत आम निर्वाचन 2016 के तीसरे चरण में भी मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह दिखा। सुबह के सात बजे से पहले ही मतदाता मतदान के लिए बूथों पर पहुंचने लगे। सुबह सात बजे से ही पंक्ति में खड़े मतदाता अपनी बारी का इंतजार करते देखे गये। मतदाताओं की इस भीड़ में युवक से लेकर गांव व परिवार के बड़े-बुजुर्ग तथा महिलाएं भी शामिल थीं। सुबह से ही बूथ पर वोटरों के पहुंचने का सिलसिला हो गया। मौसम भी मतदाताओं का साथ देता रहा। शनिवार को आई आंधी का असर सोमवार को भी देखने को मिला। सोमवार को तापमान को अधिकतम 38 डिग्री रहा। तीखी धूप का भी अवसर कम रहा और हवाओं में गर्मी भी काफी कम रही। जिससे दोपहर में भी मतदाता वोट देने के लिए कतार में लगे हुए देखे गए। सिवान व यूपी की सीमा पर स्थित हथुआ से लेकर फुलवरिया प्रखंड तक में मतदाताओं में वोट देने के प्रति उत्साह बना रहा है। मतदान करने में बुजुर्ग से लेकर दिव्यांग भी पीछे नहीं रहे। 70 साल से लेकर 80 साल तक के बुजुर्ग अपने परिजनों का सहारा लेकर वोट देने के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंचे। दिव्यांग भी अपनों का सहारा लेकर मतदान करने पहुंचे। लेकिन वोट देने को लेकर सबसे अधिक उत्साह युवाओं और महिलाओं में रहा। हालांकि सोमवार को मतदान प्रारंभ होने के शुरुआती एक घंटे तक वोटिंग का प्रतिशत कुछ सुस्त रहा। दिन के आठ बजे तक मात्र छह प्रतिशत मतदान हुआ। सुबह के नौ बजे तक यह 12.5 प्रतिशत तक रहा। दिन के बारह बजे यह 25 प्रतिशत तक पहुंच गया। दिन चढ़ने के साथ मतदान का प्रतिशत भी बढ़ता गया। दिन के दो बजे तक 35 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे।

chat bot
आपका साथी