बलवां में पढ़ाना नहीं चाहते शिक्षक, तबादले की मांग

गोपालगंज। हेडमास्टर तथा रसोइया के बीच मारपीट के बाद लगातार पांचवें दिन शुक्रवार को भी उ

By Edited By: Publish:Fri, 27 Nov 2015 06:12 PM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2015 06:12 PM (IST)
बलवां में पढ़ाना नहीं चाहते शिक्षक, तबादले की मांग

गोपालगंज। हेडमास्टर तथा रसोइया के बीच मारपीट के बाद लगातार पांचवें दिन शुक्रवार को भी उत्क्रमित विद्यालय बलवां में पठन पाठन ठप रहा। इस बीच इस विद्यालय के शिक्षकों ने ग्रामीणों से खतरा बताते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी निभा कुमारी को आवेदन देकर अपने तबादले की मांग की है। बताया जाता है कि छह दिन पूर्व इस विद्यालय से हटाये गए रसोइया ने अपने समर्थकों के साथ विद्यालय पहुंच कर हेडमास्टर के साथ मारपीट किया था। इस घटना को लेकर हेडमास्टर तथा रसोइया ने एक दूसरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी। बताया जाता है कि मारपीट के अगले दिन से ही इस विद्यालय में पठन पाठन ठप पड़ा हुआ है। शिक्षक विद्यालय नहीं आकर सीआरसी में अपनी हाजिरी बन रहे हैं। इस बीच शिक्षकों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन देकर अपने तबादले की मांग की है। शिक्षकों ने कुछ ग्रामीणों से खतरा बताया है। उनका कहना था कि पिछले तीन महीने से कुछ ग्रामीण शिक्षकों को तंग कर रहे थे। हेडमास्टर के साथ मारपीट की घटना भी इन ग्रामीणों की राजनीति के कारण ही हुई है। वहीं लगातार पांचवें दिन शुक्रवार को भी विद्यालय में पठन पाठन ठप रहने से छात्रों का भविष्य अधर में लटकता दिख रहा है। इसके बावजूद विद्यालय चल सके इस दिशा में प्रशासनिक स्तर पर अब तक कोई पहल नहीं की गयी है।

chat bot
आपका साथी