प्रत्याशियों के लिए बनाए गए चेकलिस्ट टेबल

गोपालगंज। छठे चरण में होने वाले पंचायत चुनाव में प्रत्याशी को नामांकन करने से पहले चेकलि

By Edited By: Publish:Sat, 19 Mar 2016 03:08 AM (IST) Updated:Sat, 19 Mar 2016 03:08 AM (IST)
प्रत्याशियों के लिए बनाए गए चेकलिस्ट टेबल

गोपालगंज। छठे चरण में होने वाले पंचायत चुनाव में प्रत्याशी को नामांकन करने से पहले चेकलिस्ट टेबल से गुजरना पड़ेगा। बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी मीनू कुमारी ने बताया कि नामांकन दाखिला करने के पहले प्रत्याशियों की सहूलियत के लिए पहले चेकलिस्ट टेबल बनाया गया है। जहां पर प्रत्याशी जाकर अपना नामांकन फार्म जांच कराएंगे। उसके बाद से प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल करेंगे। उन्होंने बताया कि चेक लिस्ट के लिए तीन टेबल बनाया गया है। मुखिया, सरपंच और पंचायत समिति सदस्य के लिए श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी दीपक कुमार, ग्राम पंचायत सदस्य के लिए सीडीपीओ नूतन कुमारी, ग्राम कचहरी पंच के लिए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी निर्मला सिन्हा को चेक लिस्ट के लिए पदाधिकारी प्रतिनियुक्ति किया गया है। प्रत्याशी चेक लिस्ट टेबल से मिलान कराने के बाद ही नामांकन टेबल पर नामांकन दाखिल करेंगे। उन्होंने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर पंचायत सहायक निर्वाची पदाधिकारी बनाये गये हैं। मुखिया के लिए प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी नागेश्वर राम, सरपंच के लिए प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी कुमार कुंदन, पंचायत समिति सदस्य के लिए एमओ मजहरूल हक, ग्राम पंचायत सदस्य के लिए सीओ अनिल भूषण और पंच के लिए प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी प्रभात कुमार को सहायक निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है। छठे चरण में प्रखंड के 11 मुखिया, 11 सरपंच, 15 पंचायत समिति सदस्य, 150 ग्राम पंचायत सदस्य तथा 150 ग्राम कचहरी के पंच का चुनाव होना है।

chat bot
आपका साथी