सुरक्षा बल हटाये जाने पर भड़के साधु यादव

गोपालगंज। विधानसभा चुनाव के बीच सुरक्षा बलों को हटाये जाने से भड़के पूर्व सांसद तथा गरीब

By Edited By: Publish:Tue, 13 Oct 2015 07:01 PM (IST) Updated:Tue, 13 Oct 2015 07:01 PM (IST)
सुरक्षा बल हटाये जाने पर भड़के साधु यादव

गोपालगंज। विधानसभा चुनाव के बीच सुरक्षा बलों को हटाये जाने से भड़के पूर्व सांसद तथा गरीब जनता दल सेक्युलर के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिरुद्ध प्रसाद उर्फ साधु यादव ने मंगलवार को कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के इशारे पर उनके सुरक्षा गार्ड को हटाया गया।

मंगलवार को प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि एक सोची समझी साजिश के तहत उनके सुरक्षा बलों को चुनाव के मध्य में हटा लिया गया। उन्होंने कहा कि अचानक सुरक्षा बलों को हटाये जाने के कारण उनकी जान को खतरा पैदा हो गया है। पूर्व सांसद ने कहा कि सुरक्षा बलों को हटाये जाने के पूर्व उन्हें कोई भी सूचना नहीं दी गयी। बरौली विस क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल करने वाले पूर्व सांसद ने कहा कि चुनाव के दौरान अगर उनके साथ किसी भी तरह की घटना होती है तो इसके जिम्मेदार लालू प्रसाद व नीतीश कुमार होंगे। उन्होंने कहा कि अचानक सुरक्षा बलों को हटाये जाने के संबंध में उन्होंने चुनाव आयोग को लिखा है।

chat bot
आपका साथी