मीरगंज शहरी इलाके में हिचकोले खा रहे राहगीर

गोपालगंज। जिले को सूबे की राजधानी पटना से जोड़ने वाली एनएच 85 की हालत अब चलने लायक नहीं र

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 Aug 2017 03:03 AM (IST) Updated:Tue, 08 Aug 2017 03:03 AM (IST)
मीरगंज शहरी इलाके में हिचकोले खा रहे राहगीर
मीरगंज शहरी इलाके में हिचकोले खा रहे राहगीर

गोपालगंज। जिले को सूबे की राजधानी पटना से जोड़ने वाली एनएच 85 की हालत अब चलने लायक नहीं रह गई है। जिला मुख्यालय के अरार मोड़ से शुरू होने वाली यह सड़क मीरगंज नगर के बीचोबीच से होकर गुजरती है और इसकी सबसे अधिक खराब दशा मीरगंज नगर में ही है। मीरगंज नगर में जगह जगह टूट जाने से यह सड़क गड्ढे में तब्दील हो गयी है। इन्हीं गड्ढों में हिचकोला खाते हुए वाहन निकलते हैं। वहीं नगर के नगर के हथुआ मोड़, मरछिया चौक, जयप्रकाश चौक, कुशवाहा मोड़ पर सड़क के गड्ढे में तब्दील हो जाने से नगर वासियों को भी काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोग बताते हैं कि मीरगंज नगर में अप्रैल माह में इस सड़क की दशा को ठीक किया गया था। लेकिन दो महीने बाद ही इस सड़क की बदहाली फिर से शुरू हो गई। अब तो नगर में इस सड़क का बड़ा हिस्सा गड्ढे में तब्दील हो गया है। इन गड्ढों में बारिश का पानी भर जाने से आए दिन राहगीर गिर कर घायल होते रहते हैं। वाहनों के पहिये से उड़ने वाले गंदे पानी के छींटे ने राहगीरों की परेशानी और बढ़ा दी है। स्थानीय लोग बताते हैं कि अगर सड़क के गड्ढे में गिरने से बच गए तो वाहनों के गुजरते समय उड़ने वाले छींटे कपड़े खराब कर देते हैं। वे कहते हैं कि सड़क की इस दशा के कारण लोग इस पर चलने से कतराते हैं। लेकिन नगर की मुख्य सड़क होने के कारण इस पर से गुजरना लोगों की मजबूरी भी है।

chat bot
आपका साथी