क्रियाशील कार्यकर्ताओं का डाटा बेस तैयार करेगा राजद

सदस्यता अभियान के बाद राजद पंचायत से लेकर प्रखंड तक प्रारंभिक और क्रियाशील सदस्यों का विधानसभा वार डाटा तैयार करेगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Oct 2019 07:18 PM (IST) Updated:Wed, 02 Oct 2019 06:27 AM (IST)
क्रियाशील कार्यकर्ताओं का डाटा बेस तैयार करेगा राजद
क्रियाशील कार्यकर्ताओं का डाटा बेस तैयार करेगा राजद

गोपालगंज : सदस्यता अभियान के बाद राजद पंचायत से लेकर प्रखंड तक प्रारंभिक और क्रियाशील सदस्यों का विधानसभा वार डाटा तैयार करेगा। जिसमें कार्यकर्ताओं के बारे में पूरी जानकारी होगी। मंगलवार को राजद जिला कार्यालय में राजद के प्रमंडलीय प्रभारी विधान परिषद के पूर्व उपसभापति सलीम परवेज ने जिलाध्यक्ष रेयाजुल हक राजू की अध्यक्षता में हुई बैठक में सदस्यता अभियान की समीक्षा करते हुए ये बातें कही।

अपने संबोधन में उन्होंने कार्यकर्ताओं से सदस्यता अभियान के लिए गांवों में कैंप करने का आह्वान करते हुए कहा कि कार्यकर्ता गांवो में आम जनता से सम्पर्क कर राजद की नीतियों और केंद्र तथा राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों से उन्हें अवगत कराएं। आगामी विधानसभा चुनाव गरीबों और अमीरों के बीच होगा। सदस्यता अभियान के जिला प्रभारी पूर्व मंत्री राम विचार राय ने कहा कि इस बार के सदस्यता अभियान में अभी तक मिले रिपोर्ट के अनुसात राजद के सदस्यों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। जिलाध्यक्ष रेयाजुल हक राजू ने कहा कि जिला को मिले लक्ष्य से ज्यादा संख्या में लोगों ने राजद की सदस्यता ग्रहण किया है। बैठक में पूर्व विधायक किरण राय, सुरेंद्र राम, प्रेमशंकर यादव, इम्तेया•ा अली भुट्टो, पिटू पांडेय,अरबिद कुमार पप्पू, राजाराम मांझी, मोहम्मद कासिम, सुरेश चौधरी, रामायण पड़ित, विनोद साह, रवींद्र महतो सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी