कलेक्ट्रेट गेट पर पेंशनर्स ने प्रदर्शन कर रखीं मांगें

पुरानी पेंशन लागू करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर पेंशनर्स एसोसिएशन बिहार के आह्वान पर पेंशनर्स बुधवार को शहर की सड़कों पर उतर आए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Jan 2019 05:51 PM (IST) Updated:Wed, 09 Jan 2019 05:51 PM (IST)
कलेक्ट्रेट गेट पर पेंशनर्स ने प्रदर्शन कर रखीं मांगें
कलेक्ट्रेट गेट पर पेंशनर्स ने प्रदर्शन कर रखीं मांगें

गोपालगंज। पुरानी पेंशन लागू करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर पेंशनर्स एसोसिएशन बिहार के आह्वान पर पेंशनर्स बुधवार को शहर की सड़कों पर उतर आए। पेंशनर्स ने शहर में जुलूस निकाल कर कलेक्ट्रेट गेट पर अपनी मांगों को समर्थन में जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री नीतीश को संबोधित करते हुए ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा गया।

पेंशनर्स एसोसिएशन बिहार ने पुरानी पेंशन लागू करने, 60 साल से अधिक आयु के सभी बुजुर्गों को पेंशन देने सहित विभिन्न मांगों तथा भारत बंद को समर्थन देने के लिए प्रदर्शन करने का आह्वान किया था। इस आह्वान पर बुधवार को पेंशनर्स शहर की सड़कों पर उतर आए। पेंशनर्स ने शहर में जुलूस निकाल कर कलेक्ट्रेट गेट पर अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद जिला प्रशासन के माध्यम से प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें पुरानी पेंशन लागू करने, साठ साल से अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों को पांच हजार रुपया प्रति माह पेंशन देने, महंगाई पर रोक लगाने, स्थाई प्रकृति पदों पर बेरोजगारों को स्थाई नियुक्ति करने, ठेका, संविदा, आंगनबाड़ी कर्मी, आशा, ममता को वेतन मान देने, महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने, सभी कर्मियों को न्यूनतम 26 हजार रुपया वेतन देने आदि मांगे शामिल रहीं। प्रदर्शन का नेतृत्व जिलाध्यक्ष रामेश्वर ¨सह ने किया। प्रदर्शन में जिला मंत्री प्रभुनाथ ओझा, रामायण ¨सह, शिवनारायण बारी, राजेंद्र ¨सह, चंद्रकेतु ¨सह, नारद ओझा, ध्रुव मिश्रा, प्रेमचंद्र तिवारी सहित काफी संख्या में पेंशनर्स शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी