भुगतान में गड़बड़ी के खिलाफ महिलाओं ने किया प्रदर्शन

मांझा प्रखंड के बाल विकास परियोजना कार्यालय में पूर्व से बहाल सहायिका का चयन रद करने तथा दूसरी अभ्यर्थी की बहाली को लेकर दोनों पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 08:33 PM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 08:33 PM (IST)
भुगतान में गड़बड़ी के खिलाफ महिलाओं ने किया प्रदर्शन
भुगतान में गड़बड़ी के खिलाफ महिलाओं ने किया प्रदर्शन

गोपालगंज : कुचायकोट प्रखंड के तिवारी मटिहनियां गांव की अनुसूचित जाति की महिलाओं ने सिपाया ग्रामीण बैंक के बाहर प्रदर्शन किया। महिलाओं का कहना था कि कुछ माह पूर्व हमलोगों ने समाज कल्याण विभाग में आवेदन दिया था। जिसमें 50 प्रतिशत छूट के साथ दस हजार रुपये का ऋण मिला था। महिलाओं का कहना था कि समाज कल्याण विभाग ने हम लोगों की बिना हमारे गांव के एक व्यक्ति को चेक दे दिया। बाद में हम लोगों को कुछ रुपये का लालच देकर उस व्यक्ति ने अपने-अपने खाते में भुगतान करने की बात कहीं। यह भी कहा गया कि आप लोग अपने अपने खाते में भुगतान कर पैसा निकाल कर हमें दे दीजिएगा। आप लोगों को कुछ पैसा इसके लिए मिलेगा। जब हम लोगों ने अपने नाम का चेक देखा तो मामला समझ में आया । लेकिन अभी तक हम लोगों को नहीं चेक मिला। गांव का वह व्यक्ति अभी तक चेक अपने पास रखा हुआ है। महिलाओं ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग किया।

chat bot
आपका साथी