परेड में शामिल नहीं होंगे एनसीसी व स्काउट गाइड

जागरण संवाददाता गोपालगंज इस साल गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम मे

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Jan 2022 09:56 PM (IST) Updated:Thu, 20 Jan 2022 09:56 PM (IST)
परेड में शामिल नहीं होंगे एनसीसी व स्काउट गाइड
परेड में शामिल नहीं होंगे एनसीसी व स्काउट गाइड

जागरण संवाददाता, गोपालगंज : इस साल गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम में एनसीसी व स्काउट गाइड में शामिल बच्चे परेड में हिस्सा नहीं लेंगे। अलावा इसके गणतंत्र दिवस के मौके पर इस साल झांकी व सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं आयोजित किए जाएंगे। प्रशासनिक स्तर पर प्रभात फेरी पर भी रोक लगाने का निर्देश दिया गया है। गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक के दौरान डीएम ने गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की विस्तृत समीक्षा के बाद यह निर्देश दिया।

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक के दौरान डीएम डा. नवल किशोर चौधरी ने गणतंत्र दिवस के आयोजन को लेकर चल रही तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान गणतंत्र दिवस को देखते हुए पूरे नगर के अलावा महापुरुषों के प्रतिमा स्थलों की साफ-सफाई कराने की जिम्मेदारी नगर परिषद गोपालगंज को दिया। इसके अलावा मुख्य समारोह स्थल मिज स्टेडियम की साफ-सफाई, रंगाई-पुताई व साज-सज्जा की जिम्मेदारी भवन निर्माण प्रमंडल, नगर परिषद व जिला नजारत समाहर्ता को सौंपी गई। बैठक में इस बात पर भी सहमति बनी कि मुख्य समारोह में सीमित संख्या में गणमान्य व पदाधिकारी आमंत्रित किए जाएंगे। कोरोना के असर को देखते हुए शहर की मुख्य सड़कों पर प्रभात फेरी नहीं निकाली जाएगी। परेड में भी शारीरिक दूरी का पालन किया जाएगा। बैठक के दौरान गणतंत्र दिवस के मौके पर खेलकूद पर भी रोक लगाने का आदेश दिया गया। इसके अलावा गणतंत्र दिवस के दिन शहर के चौक-चौराहों व प्रमुख स्थलों पर स्थापित महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया जाएगा। डीएम ने इस मौके पर महादलित टोले में भी झंडात्तोलन हेतु सभी आवश्यक तैयारियों को पूर्ण करने का निर्देश दिया। बैठक में सदर एसडीएम उपेन्द्र कुमार पाल, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी शम्स जावेद अंसारी, वरीय उप समाहर्ता राहुल सिन्हा, एसडीसी कुमारी पुष्पा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी