शौचालय बनवाने के लिए माता-पिता को लिखा पत्र

गोपालगंज। बच्चे अब अपने माता-पिता को पत्र लिख कर उनसे घर में शौचालय बनाने का अनुरोध करेंगे

By Edited By: Publish:Thu, 08 Dec 2016 03:06 AM (IST) Updated:Thu, 08 Dec 2016 03:06 AM (IST)
शौचालय बनवाने के लिए माता-पिता को लिखा पत्र

गोपालगंज। बच्चे अब अपने माता-पिता को पत्र लिख कर उनसे घर में शौचालय बनाने का अनुरोध करेंगे। इस पत्र में शौचालय की जरूरत तथा उससे होने वाले लाभ के बारे में भी बच्चे अपने माता-पिता को अवगत कराएंगे। बुधवार को स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रखंड के रामचंद्रपुर हाई स्कूल व मध्य विद्यालय में पत्र लेखन कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस विद्यालय के सभी छात्र तथा छात्राओं ने अपने माता पिता को पत्र लिखकर सात दिन के अंदर शौचालय निर्माण कराने का अनुरोध किया। पत्र के माध्यम से घरों में शौचालय बनाने तथा इससे होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी गई। खुले में शौच करने से होने वाली बीमारियों की जानकारी देते हुए इससे बचने के लिए शौचालय बनवाने की सलाह दी गई । इससे पूर्व प्रखंड विकास पदाधिकारी मीनू कुमारी ने बच्चों को स्वच्छता के महत्व के बारे में विस्तार से बताया। इस मौके पर जीएसएफ के रोहित ¨सह, इंदिरा आवास सहायक, शिक्षक तथा सभी छात्र छात्राएं मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी