तीसरे दिन भक्तों ने की मां चंद्रघंटा की उपासना

मंगलवार को शारदीय नवरात्र के तृतीया को ऐतिहासिक थावे मंदिर सहित जिले के अन्य दुर्गा मंदिरों में पूजा अर्चना को लोगों की भीड़ लगी रही।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Oct 2019 06:54 PM (IST) Updated:Tue, 01 Oct 2019 06:54 PM (IST)
तीसरे दिन भक्तों ने की मां चंद्रघंटा की उपासना
तीसरे दिन भक्तों ने की मां चंद्रघंटा की उपासना

गोपालगंज : मंगलवार को शारदीय नवरात्र के तृतीया को ऐतिहासिक थावे मंदिर सहित जिले के अन्य दुर्गा मंदिरों में पूजा अर्चना को लोगों की भीड़ लगी रही। भक्तों ने देवी के तीसरे स्वरूप चंद्रघंटा की उपासना कर आशीष मांगा। मां के तीसरे रूप की पूजा अर्चना को ऐतिहासिक थावे दुर्गा मंदिर में सुबह से ही लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली। भक्त घंटों कतार बद्ध होकर मां की पूजा अर्चना के लिए मंदिर के बाहर इंतजार करते रहे। इस दौरान पूजा को आए लोगों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए प्रशासनिक व्यवस्था भी चुस्त दुरुस्त दिखी। पुलिस कर्मी लोगों को कतारबद्ध करने में जुटे रहे। थावे मंदिर के साथ ही जिला मुख्यालय के दुर्गा मंदिर, बरौली के नकटो भवानी मंदिर, घोडा घाट मंदिर, लछवार मंदिर, पंचदेवरी प्रखंड के हीरमती रानी मंदिर में भी पूजा अर्चना को भारी संख्या में लोग पहुंचे। थावे मंदिर के पुजारी ने तृतीया के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मां दुर्गा की तीसरी शक्ति मां चंद्रघंटा हैं। उनके इस स्वरूप का ध्यान करने से भक्तों को अपनी दुर्बलता से लड़ते हुए विजय प्राप्त करने की शक्ति मिलती है। मां का यह स्वरूप दस भुजाओं वाला है। उनके ध्यान से हमें आत्मशोधन करने की शक्ति प्राप्त होती है। पंडाल को अंतिम रूप देने में जुटे कारीगर

लगातार पांच दिन के बाद बारिश खुलने पर दुर्गापूजा को लेकर शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में पूजा पंडाल के निर्माण को अंतिम रूप देने में कारीगर जुट गए हैं। पंडालों में लाइटिग व डेकोरेशन का कार्य भी तेज हो गया है। शहर के घोष मोड़ के अलावा बंजारी सहित कई पथों पर लाइट लगाने के कार्य को भी तेज कर दिया गया है। 400 स्थानों पर बनाए जा रहे पूजा पंडाल

प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि पूरे जिले में 400 से अधिक स्थानों पर पूजा पंडाल बनाया जा रहा है। प्रशासनिक स्तर पर सभी पूजा पंडालों की सुरक्षा को लेकर निर्देश जारी किए गए हैं। अलावा इसके तमाम पंडालों में अग्निशमन यंत्र लगाने से लेकर पंडाल के अंदर प्रवेश व निकास के लिए अलग-अलग द्वार बनाने के निर्देश दिए गए हैं। ताकि पूजा पंडालों में लोगों की भीड़ होने की स्थिति में किसी भी तरह की कोई समस्या लोगों को नहीं हो। देर शाम तक मंदिरों में उमड़ रही भीड़

शहर के तमाम देवी मंदिरों में सुबह से लेकर देर शाम तक भक्तों की भीड़ हो रही है। शहर के काली व दुर्गा मंदिर में प्रत्येक दिन संध्या समय आरती के कार्यक्रम में भक्तों की भीड़ जमा हो रही है। प्रशासनिक स्तर पर तमाम मंदिरों में सुरक्षा व्यवस्था को कड़ी करने का आदेश दिया गया है।

chat bot
आपका साथी