शानदार लाइटिंग होगी आकर्षण का केन्द्र

गोपालगंज। शहर के घोष मोड़ स्थित छात्र दल दुर्गा पूजा समिति की ओर से इस बार भव्य पूजा पंडाल

By Edited By: Publish:Sat, 24 Sep 2016 05:41 PM (IST) Updated:Sat, 24 Sep 2016 06:58 PM (IST)
शानदार लाइटिंग होगी आकर्षण का केन्द्र

गोपालगंज। शहर के घोष मोड़ स्थित छात्र दल दुर्गा पूजा समिति की ओर से इस बार भव्य पूजा पंडाल बनाया जाएगा। साथ ही मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा भी बनाने के लिए बाहर से कलाकारों को बुलाया गया है। इस बार बेहतर लाइट के साथ साथ लोगों का स्वागत पूजा समिति के सदस्य करेंगे। पूजा समिति के सदस्य मुन्ना पंचम, प्रभु बरनवाल, प्रशांत ¨सह, पप्पु ¨सह, हरि ¨सह नवला, जितेंद्र महतो, संतोष ¨सह, यसपाल कुमार, चिन्टू कुमार, गोलू चौहान, दिनेश कुमार, पवन कुमार, राजा तिवारी व मुकेश कुमार आदि ने बताया कि इस बार छात्र दल दुर्गा पूजा समिति के लोग दिन रात एक कर भव्य तरीके से पूजा के आयोजन की तैयारियों में लगे हैं। पूजा पंडाल निर्माण व मूर्ति निर्माण को लेकर मुज्ज्फरपुर से कलाकारों को बुलाया गया है। पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि इस बार मां दुर्गा की प्रतिमा के साथ-साथ भव्य लाइ¨टग की भी व्यवस्था की गई है। इस बार के दुर्गापूजा मे यहां की आकर्षक लाइ¨टग भी लोगों के आकर्षण के केन्द्र में होगी। पूजा समिति पिछले एक माह से पंडाल व मूर्ति निर्माण करने का कार्य कर रही है। शहर की सड़कों पर भव्य रूप से लाइट लगाया जाएगा। पूजा समिति के उपाध्यक्ष ने बताया कि आम लोगों को मेले के दौरान कोई समस्या नहीं हो, इसके लिए पूजा पंडाल व आसपास के इलाके में स्वयंसेवकों को भी तैनात किया जाएगा।

इनसेट

रखा जाएगा श्रद्धालुओं का ख्याल: उपाध्यक्ष

फोटो फाइल : 24 जीपीएल 11

कैप्शन : राजीव कुमार पल्टू

इस बार छात्र दल के द्वारा पंडाल के साथ साथ मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा भी बनाया जा रहा है। जिसको लेकर पूजा समिति के सदस्य पूरी इमानदारी व लगन के साथ कार्य कर रहे है। इस बार मेला में आने वाले लोगों का भी पूर्ण रूप से ख्याल रखा जाएगा।

राजीव कुमार पल्टू

chat bot
आपका साथी