अभी कागज में शहर को चौबीस घंटे की बिजली

गोपालगंज। भले ही शहर को चौबीस घंटे बिजली देने की बात हमेशा कही जाती है। लेकिन यहां

By Edited By: Publish:Wed, 04 Nov 2015 03:02 AM (IST) Updated:Wed, 04 Nov 2015 03:02 AM (IST)
अभी कागज में शहर को चौबीस घंटे की बिजली

गोपालगंज। भले ही शहर को चौबीस घंटे बिजली देने की बात हमेशा कही जाती है। लेकिन यहां शहर में रहने वाले लोगों के लिए चौबीस घटे की बिजली दूर की ही कौड़ी नजर आती है। बिजली आपूर्ति की व्यवस्था को देखे तो यहां महज 12 से 15 घंटे के बीच की बिजली मिल रही है। हां 24 घंटे बिजली के आश्वासन की घुट्टी आम लोगों को खूब मिली है। जर्जर तार को बदले जाने के दावों के बीच बिजली की आपूर्ति अभी वहीं है। आज भी दूर दराज के गांवों में ट्रांसफार्मर के लिए लोग बेहाल हैं। जले और खराब ट्रांसफार्मर को बदलने की सरकारी मियाद यहां अब भी फेल हो रही है। सूत्रों की मानें तो इस जिले को कभी भी मांग के अनुरूप बिजली नहीं मिल सकी है। हां विद्युत की आपूर्ति में कुछ सुधार हुआ जरुर है। पावर कट यहां की नियति बनी हुई है। जाहिर है जब तक मांग के अनुरुप बिजली की आपूर्ति नहीं होती, तब तक बिजली भी लोगों के लिए बेगानी ही बनी रहेगी।

ठंड के आगाज पर भी बिजली की कमी

गोपालगंज : ठंड का आगाज हो जाने के बाद भी बिजली की कमी एक बड़ी समस्या है। शहर के दोनों फीडरों में एक समान स्थिति बनी हुई है। बिजली के अभाव में लोग जेनरेटरों की तड़तड़ाहट झेलने को विवश होते हैं।

chat bot
आपका साथी