मौसम की बेरूखी से बढ़ी किसानों की चिंता

गोपालगंज। मौसम की मार से मर्माहत किसानों को अब रबी फसलों के समय में भी मौसम की बेरूखी

By Edited By: Publish:Sat, 16 Jan 2016 05:43 PM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2016 05:43 PM (IST)
मौसम की बेरूखी से बढ़ी किसानों की चिंता

गोपालगंज। मौसम की मार से मर्माहत किसानों को अब रबी फसलों के समय में भी मौसम की बेरूखी सताने लगी है। किसान इस बात को लेकर चिंतित नजर आ रहे है कि ठंड कम होने का जो सिलसिला पिछले कई दिनों से चल रहा है, अगर यह कुछ दिन और जारी रहा तो रबी के फसलों के विकास पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ने के साथ ही उसकी पैदावार पर भी बुरा असर पड़ना स्वाभाविक है।

कई किसानों ने बताया कि दिसंबर और जनवरी में पड़ने वाली कड़ाके की ठंड व कोहरे से जहां खेतों में नमी की वजह से पौधों के विस्तार में मदद मिलती है। वहीं आलू व तिलहन के पौधों में भी विकास होता। लेकिन इस मौसम में कोहरे के साथ साथ ठंड का भी नहीं होना किसानों के लिए आफत के समान है। इस संबंध में भोरे स्थित किसान सेवा केंद्र के संचालन शत्रुघ्न प्रसाद मदेशिया बताते है कि इस मौसम में ठंड व कोहरे का नहीं होना किसानों के लिए चिंताजनक ही नहीं, घातक भी है। इससे जहां गेहूं के पौधों के फैलाव रूकने के साथ साथ कलियों के छोटे पड़ने का खतरा बढ़ गया है। वहीं आलू के पौधों में वृद्धि भले ही देखी जाए, परंतु उनके फल पर इसका बुरा प्रभाव पड़ेगा। हालांकि मौसम को लेकर चिंतित किसान आखिरी दम तक फसल को बचाने की जुगत में लगे हुए हैं तथा खेतों की लगातार सिंचाई कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी