भाजपा कार्यालय में मनाई गई डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती

गोपालगंज भाजपा जिला कार्यालय में बुधवार को जनसंघ के संस्थापक व प्रखर राष्ट्रवादी डा. श्यामा प्र

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Jul 2022 08:43 PM (IST) Updated:Wed, 06 Jul 2022 08:43 PM (IST)
भाजपा कार्यालय में मनाई गई डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती
भाजपा कार्यालय में मनाई गई डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती

गोपालगंज : भाजपा जिला कार्यालय में बुधवार को जनसंघ के संस्थापक व प्रखर राष्ट्रवादी डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान जिला कार्यालय पर आयोजित समारोह में उपस्थित सभी नेताओं ने डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही कार्यालय परिसर में पौधारोपण अभियान भी चलाया गया।

जिलाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी आजाद भारत के ऐसे पहले नेता हैं, जिन्होंने तत्कालीन सरकार की नीतियों के विरुद्ध मंत्री पद से इस्तीफा दिया था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक भारत, श्रेष्ठ भारत के सपने को पूरा कर रहे हैं। विधान पार्षद राजीव कुमार ने कार्यकर्ताओं के साथ पौधारोपण किया। कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष अनूप कुमार श्रीवास्तव, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य उमेश प्रधान, जिला महामंत्री संदीप कुमार गिरी, राजू चौबे, देवेंद्र सिंह, अवधेश श्रीवास्तव, चंद्रमोहन पांडे, जय हिद प्रसाद, दीपक कुमार दीपू, वीर बहादुर सिंह, प्रकाश सिंह, राणा राहुल प्रताप, अभिषेक उपाध्याय सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

......................

डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी नहीं रहते तो जनसंघ नहीं होता : मिथिलेश तिवारी

संवाद सूत्र, सिधवलिया (गोपालगंज) : डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी नहीं रहते तो जनसंघ नहीं होता, जनसंघ नहीं रहता तो भाजपा नहीं होती, और भाजपा नहीं रहती तो हम कार्यकर्ता नहीं होते। डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की ही देन है कि अखंड भारत का निर्माण हुआ और आज भारत का नाम पूरे विश्व में अग्रणी के रूप में है। उक्त बातें सिधवलिया प्रखंड के हरपुर टेंगराही गांव स्थित 61 नंबर बूथ पर डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती समारोह में उनके तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए पूर्व विधायक व भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने कहीं। उन्होंने कहा की श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने ही अखंड भारत की लौ को जलाया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में भाजपा सबसे पीछे बैठे कार्यकर्ता को सबसे आगे बैठाती है। समारोह में संजय सिंह, तेजेश्वर मिश्र, आर एन वर्मा, रामनरेश सिंह, गोल्डन, विनय यादव, पवन गुप्ता, प्यारेलाल, गणेश सिंह, सुमित श्रीवास्तव, लालबाबू पटेल, परशुराम सिंह, विजय सिंह आदि शामिल थे। कुचायकोट में भी मनाई गई जयंती

संवाद सूत्र, कुचायकोट : कुचायकोट प्रखंड में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जनसंघ के संस्थापक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती मनाई। भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सासामुसा मंडल के तिवारी मटिहिनिया गांव में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष चंदन तिवारी, हरदेव राम, विभा देवी, मुरली सिंह, उमाशंकर सिंह, आर्यन सिंह, शिवनारायण राम समेत अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। भोरे में भी मनी जयंती

संसू, भोरे : भोरे प्रखंड की जगतौली पंचायत के मिश्रौली गांव स्थित इच्छापूर्णी मंदिर में डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती मनाई गई। भाजपा नेता मंकेश तिवारी ने डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अपना संपूर्ण जीवन देश की एकता, अखंडता, राष्ट्रभक्ति को समर्पित किया था। इस मौके पर अक्षयवर सिंह, विजय पांडेय, रविकांत पांडेय, सन्नी सिंह, सूर्यबली यादव आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी