गंडक के जलस्तर की सतत निगरानी का निर्देश

गोपालगंज। जिलाधिकारी राहुल कुमार ने गंडक नदी के घटते-बढ़ते जलस्तर पर सतत निगरानी रखने

By Edited By: Publish:Tue, 26 Jul 2016 03:10 AM (IST) Updated:Tue, 26 Jul 2016 03:10 AM (IST)
गंडक के जलस्तर की सतत निगरानी का निर्देश

गोपालगंज। जिलाधिकारी राहुल कुमार ने गंडक नदी के घटते-बढ़ते जलस्तर पर सतत निगरानी रखने का निर्देश जारी किया। दियारा इलाके के वर्तमान स्थिति की समीक्षा के दौरान उन्होंने नदी के पानी में सही मायने में फंसे लोगों को राहत शिविर तक पहुंचाने का निर्देश दिया।

समीक्षा बैठक के दौरान बाल्मिकी नगर बराज का फाटक बैंड होने के बाद नदी के बढ़ते जलस्तर व निचले इलाके में बसे गांवों में नदी का पानी प्रवेश कर जाने की स्थिति पर अधिकारियों ने विमर्श किया। बैठक के दौरान डीएम ने कहा कि सही मायने में जो लोग नदी के पानी में फंसे हैं, उन्हें राहत शिविर में पहुंचाया जाय। ताकि उन्हें आवश्यक सहयोग किया जा सके। उन्होंने दियारा इलाके में नदी के पानी से घिरे लोगों के बारे में विस्तृत जानकारी तलब की। तटबंध के वर्तमान स्थिति की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सारण तटबंध के अलावा छरकियों की स्थिति पर बाढ़ नियंत्रण विभाग के अभियंता निगरानी रखें। उन्होंने अंचल पदाधिकारियों ने निचले इलाके के लोगों की स्थिति के संबंध में प्रत्येक दिन जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। बैठक में एडीएम जगदीश प्रसाद सिंह, एसडीओ मृत्युंजय कुमार, आपदा प्रबंधन के नोडल पदाधिकारी परमानंद साह के अलावा बाढ़ नियंत्रण विभाग के अभियंता भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी