दूसरे दिन भी बक्सर के खिलाड़ियों का रहा दबदबा

गोपालगंज कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार के तत्वाधान में शहर के गोपालगंज क्लब में दो दिवसीय बालिका वुशू प्रतियोगिता के दूसरे दिन मंगलवार को भी बक्सर के खिलाड़ियों कर दबदबा कायम रहा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Oct 2019 10:28 PM (IST) Updated:Wed, 23 Oct 2019 06:26 AM (IST)
दूसरे दिन भी बक्सर के खिलाड़ियों का रहा दबदबा
दूसरे दिन भी बक्सर के खिलाड़ियों का रहा दबदबा

गोपालगंज : कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार के तत्वाधान में शहर के गोपालगंज क्लब में दो दिवसीय बालिका वुशू प्रतियोगिता के दूसरे दिन मंगलवार को भी बक्सर के खिलाड़ियों कर दबदबा कायम रहा। बक्सर के खिलाड़ियों ने सबसे अधिक पदक जीत कर इस प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी अपने प्रतिभा का लोहा अन्य जिले के खिलाड़ियों को मनवा दिया।

इस प्रतियोगिता में 36 किलो वर्ग में बक्सर की पूजा कुमारी ने गोल्ड, प्रिया प्रताप सिंह भोजपुर ने सिल्वर, रोशनी कुमारी मधुबनी व ज्योति कुमारी वैशाली ने कांस्य पदक जीता। 40 किलो वर्ग में नैना कुमारी भोजपुर गोल्ड, शीतल कुमारी बक्सर सिल्वर, दिव्या कुमारी छपरा व रानी कुमारी मुजफ्फरपुर ने कांस्य, 45 किलो वर्ग में दीक्षा कुमारी बक्सर ने गोल्ड, खुशी कुमारी सिंह सिवान ने सिल्वर, रानी कुमारी मधुबनी व आदित्य सिंह मुजफ्फरपुर ने कांस्य, 48 किलो वर्ग में अनुराधा कुमारी बक्सर ने गोल्ड, शालू कुमारी गोपालगंज ने सिल्वर, ज्योति कुमारी मधुबनी व आरती कुमारी मुजफ्फरपुर ने कांस्य, 52 किलो वर्ग में लवली सिंह गोपालगंज ने गोल्ड, शबनम परवीन सिवान ने सिलवर, आराधना कुमारी बक्सर ने कांस्य, 60 किलो वर्ग में शगुन सिंह पटना ने गोल्ड, शुभम कुमारी गोपालगंज ने सिल्वर, संध्या कुमारी छपरा व तनिष्का गुप्ता मुजफ्फरपुर ने कांस्य, 65 किलो वर्ग में रूबी कुमारी सीतामढ़ी ने गोल्ड तथा 70 किलो वर्ग में एसएससी राज पटना ने गोल्ड तथा साक्षी सिंह बक्सर ने सिल्वर मेडल जीता।

chat bot
आपका साथी