कसने लगा लगाम, 350 को भेजा गया नोटिस

गोपालगंज। विधान सभा चुनाव के दौरान विधि व्यवस्था बनाये रहने के लिए पुलिस की सक्रियता बढ़ने

By Edited By: Publish:Mon, 21 Sep 2015 05:20 PM (IST) Updated:Mon, 21 Sep 2015 05:20 PM (IST)
कसने लगा लगाम, 350 को भेजा गया नोटिस

गोपालगंज। विधान सभा चुनाव के दौरान विधि व्यवस्था बनाये रहने के लिए पुलिस की सक्रियता बढ़ने लगी है। मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न होने से रोकने के लिए पुलिस ने ऐसे लोगों पर लगाम कसना शुरू कर दिया है, जिनसे विधि व्यवस्था पर असर पड़ने संभावना नजर आ रही है। पुलिस ने ऐसे लोगों की सूची तैयार करने के बाद अब पर कार्रवाई भी शुरू कर दी है।

पुलिस अब तक 350 लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई के तहत नोटिस भेज चुकी है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि विधान सभा चुनाव को शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस ने कई स्तरीय कार्रवाई शुरू की है। विधान सभा चुनाव को देखते हुए जहां थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है। वहीं चुनाव के दौरान बाधा उत्पन्न करने वालों की सूची तैयार कर अब उनके खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस धारा 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए अब तक 350 लोगों को नोटिस भेज चुकी है।

chat bot
आपका साथी