प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात की गई एएनएम

गोपालगंज जिले के विभिन्न प्रखंड में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को 36 एएनएम को तैनात कर दिया गया। इसके पूर्व नवनियुक्त एएनएम को जिलाधिकारी अरशद अजीज के कार्यालय कक्ष में लॉटरी के माध्यम से तैनात करने का कार्य किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Oct 2019 11:55 PM (IST) Updated:Sat, 12 Oct 2019 06:12 AM (IST)
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात की गई एएनएम
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात की गई एएनएम

गोपालगंज : जिले के विभिन्न प्रखंड में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को 36 एएनएम को तैनात कर दिया गया। इसके पूर्व नवनियुक्त एएनएम को जिलाधिकारी अरशद अजीज के कार्यालय कक्ष में लॉटरी के माध्यम से तैनात करने का कार्य किया गया। सिविल सर्जन डॉ नंदकिशोर प्रसाद सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के निर्देश के बाद जिले में कुल 36 एएनएम की नियुक्ति की प्रक्रिया को हाल ही में पूर्ण किया गया था। उन्होंने बताया कि इनकी तैनाती के बाद अस्पतालों में मरीजों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने में सहुलियत होगी।

chat bot
आपका साथी