हाईवे पर वाहन की चपेट बाइक सवार एजेंट की मौत

सदर प्रखंड के चैनपट्टी गांव के समीप एनएच 2

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Jan 2020 10:23 PM (IST) Updated:Sat, 25 Jan 2020 10:23 PM (IST)
हाईवे पर वाहन की चपेट बाइक सवार एजेंट की मौत
हाईवे पर वाहन की चपेट बाइक सवार एजेंट की मौत

संवाद सूत्र,थावे(गोपालगंज) : सदर प्रखंड के चैनपट्टी गांव के समीप एनएच 28 पर एक वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार एजेंट गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद आसपास के लोग घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सक ने घायल को मृत घोषित कर दिया। इस हादसे के बाद वाहन सहित चालक फरार हो गया। सूचना मिलने पर सदर अस्पताल पहुंची पुलिस ने एजेंट के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस वाहन चालक की तलाश कर रही है।

बताया जाता है कि थावे थाना क्षेत्र के वेदूटोला गांव निवासी नसीम अख्तर लोगों को विदेश में नौकरी दिलाने के लिए एजेंट के रूप में काम करते थे। इन्होंने कुचायकोट प्रखंड के सासामुसा बाजार में अपना ऑफिस खोला था। शुक्रवार की देर शाम नसीम अख्तर अपना ऑफिस बंद कर बाइक से अपने घर लौट रहे थे। अभी ये चैनपट्टी गांव के समीप पहुंचे ही थे कि एनएच 28 पर तेज गति से जा रहे एक वाहन ने बाइक को टक्कर मार दिया। इस हादसे के बाद गंभीर रूप से घायल बाइक सवार को आसपास के लोग इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सक ने एजेंट नसीम अख्तर को मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि हादसे के बाद वाहन सहित चालक फरार हो गया। इस हादसे की सूचना मिलने पर सदर अस्पताल पहुंची पुलिस ने एजेंट के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। एजेंट की मौत से वेदूटोला गांव का माहौल गमगीन हो गया है। शनिवार को मृतक के घर पहुंचे जगमलवा पंचायत के मुखिया एजाजुल हक उर्फ लपेटू ने स्वजनों को अंतिम संस्कार के लिए सहायता राशि के रूप में पांच हजार रुपया दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

chat bot
आपका साथी