शहर का हर चौक बना टैक्सी स्टैण्ड

By Edited By: Publish:Tue, 12 Jun 2012 08:22 PM (IST) Updated:Tue, 12 Jun 2012 08:22 PM (IST)
शहर का हर चौक बना टैक्सी स्टैण्ड

गोपालगंज, नगर प्रतिनिधि : शहर प्रतिदिन जाम की समस्या से जूझ रहा है। इसका सबसे मुख्य कारण बन गए हैं टैक्सी चालक। टैक्सी चालकों ने जहां भी चौक दिखा वहां बना लिया स्टैण्ड। ऐसे में यहां का हर चौक चौराहे अवैध रूप से टैक्सी स्टैण्ड बन गया है। खासकर भीड़भाड़ वाले इलाके में तो इनकी मनमानी देखने लायक होती है। अगर टैक्सी स्टैण्ड के पास से आप पैदल गुजर रहें हो तो आपसे बिना पूछें ये टैक्सी चालक आपको अपने वाहन में बैठाने लगते है। ऐसा ही वाक्या शहर के सरेया वार्ड न. चार के राजेन्द्र प्रसाद के साथ हुआ। श्री प्रसाद बताते है कि एक बार पोस्ट आफिस के पास स्थित स्टैण्ड से गुजर रहे थे कि दो से तीन वाहन चालकों ने पकड़ लिया। स्थिति ऐसी बन गयी कि एक वाहन चालक अपने वाहन पर बैठने के कहता तो दूसरा वाहन चालक कह रहा था कि चाचा मेरी गाड़ी पर बैठे तुरंत सासामुसा जाएगी। मेरे लाख कहने पर भी ये वाहन चालक सुनने को तैयार नहीं थे कि मुझे कहीं नहीं जाना है। ऐसे में आस पास के लोग जो यह सब तामशा देख रहे थे, मुझे वाहन चालकों से बचाया। टैक्सी चालक के शिकार सिर्फ श्री प्रसाद ही नहीं बने, बल्कि प्रत्येक दिन यहां किसी न किसी के साथ ऐसी घटना होती रहती है। हद तो यह है कि नगर परिषद सड़क किनारे टैक्सी स्टैंड बना लेने की स्वीकृति देकर नगर व्यवस्था को बिगाड़ने में अपना सहयोग दे रहा है। जिला मुख्यालय में एक मात्र राजेंद्र बस स्टैंड है, जहां बस स्टैंड के नाम पर भूमि आवंटित है। लेकिन बड़हरिया रोड में गंडक के किनारे, अरार रोड में चीराई घर के पास, बंजारी चौक, पोस्ट आफिस चौक, जादोपुर चौक, हजियापुर चौक, अंबेदकर चौक आदि जगहों पर भी टैक्सी स्टैंड लगने लगा है। जहां इन टैक्सी वालों एवं स्टैंड चार्ज वसूलने वालों की रंगदारी का बोलबाला रहता है। सड़क के अधिकांश हिस्सों पर ये कब्जा किये रहते है। जिसके कारण हर रोज यातायात अवरुद्ध होने की समस्या से जिला वासियों को रु-ब-रु होना पड़ता है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी