चेन पुलिग कर ट्रेन से उतर रहे चार यात्री गिरफ्तार

गोपालगंज। जगह-जगह चेनपुलिग कर ट्रेन को रोकने वालों पर अब आरपीएफ ने नकेल कसना शुरू कर दिया है। चेनपुलिग से यात्रियों को हो रही परेशानी को देखते हुए अब आरपीएफ चेनपुलिग करने वालों के खिलाफ अभियान चला रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Apr 2019 05:27 PM (IST) Updated:Sun, 07 Apr 2019 06:30 AM (IST)
चेन पुलिग कर ट्रेन से उतर रहे चार यात्री गिरफ्तार
चेन पुलिग कर ट्रेन से उतर रहे चार यात्री गिरफ्तार

गोपालगंज। जगह-जगह चेनपुलिग कर ट्रेन को रोकने वालों पर अब आरपीएफ ने नकेल कसना शुरू कर दिया है। चेनपुलिग से यात्रियों को हो रही परेशानी को देखते हुए अब आरपीएफ चेनपुलिग करने वालों के खिलाफ अभियान चला रही है। शनिवार को भी आरपीएफ ने चेनपुलिग कर ट्रेन से उतर रहे चार यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया। आरपीएफ इंस्पेक्टर विभाकर सिंह ने बताया कि चेनपुलिग कर जगह-जगह ट्रेनों को रोकने की इन दिनों काफी शिकायत मिल रही थी जिसे देखते हुए चेन पुलिग करने वालों के खिलाफ अभियान शुरू किया गया है। चेन पुलिग करने वालों पर नकेल कसने के लिए इस रूट से गुजर रही ट्रेनों में आरपीएफ के जवान तैनात किए गए हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार को नरकटिया हाल्ट के समीप गाड़ी संख्या 15113 लखनऊ-छपरा कचहरी एक्सप्रेस में चेन पुलिग कर ट्रेन से उतर रहे चार यात्रियों को आरपीएफ के जवानों ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपित नगर थाना क्षेत्र के अधिवक्ता नगर के वार्ड-14 निवासी प्रकाश श्रीवास्तव, उचकागांव थाना क्षेत्र के खास परसौनी गांव निवासी आलोक कुमार सिंह, विश्वम्भपुर थाना क्षेत्र के खेम मटिहनिया गांव निवासी नूर आलम और मंजूर आलम हैं जिन्हें सोनपुर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

chat bot
आपका साथी