हरियाणा से आ रहे ट्रक से 1642 बोतल शराब बरामद

गोपालगंज। कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेकपोस्ट के समीप पुलिस ने हरियाणा से आ रहे एक ट्रक से 1642 बोतल शराब बरामद करते हुए चालक सहित तीन तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। बरामद शराब ट्रक पर लदे आलू के बीच छिपा कर 188 कार्टन में रखी गई थी। गिरफ्तार किए गए आरोपितों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Mar 2019 10:51 PM (IST) Updated:Tue, 12 Mar 2019 10:51 PM (IST)
हरियाणा से आ रहे ट्रक से 1642 बोतल शराब बरामद
हरियाणा से आ रहे ट्रक से 1642 बोतल शराब बरामद

गोपालगंज। कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेकपोस्ट के समीप पुलिस ने हरियाणा से आ रहे एक ट्रक से 1642 बोतल शराब बरामद करते हुए चालक सहित तीन तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। बरामद शराब ट्रक पर लदे आलू के बीच छिपा कर 188 कार्टन में रखी गई थी। गिरफ्तार किए गए आरोपितों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

बताया जाता है कि कुचायकोट थाना के थानाध्यक्ष रितेश कुमार को सूचना मिली कि हरियाणा से शराब की बड़ी खेप बिहार में खपाने के लिए लाई जा रही है। इस सूचना पर थानाध्यक्ष पुलिस के साथ बलथरी चेकपोस्ट के समीप पहुंच गए तथा पुलिस एनएच 28 से गुजर रहे वाहनों को रोक कर जांच पड़ताल करने लगी। इसी बीच उत्तर प्रदेश की तरफ से आ रहे एक ट्रक को रोक कर पुलिस ने तलाशी लिया तो आलू लदे बोरे के बीच छिपा कर रखी गई 188 कार्टन में 1642 बोतल शराब मिली। पुलिस ने ट्रक सहित शराब को जब्त करते चालक सहित तीन तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपित हरियाणा के करनाल जिले के मधुवन निवासी आदिल, उत्तर प्रदेश के सामली जिले के केराना निवासी जुल्फान तथा इसी जिले के भंडावर गांव निवासी मोहसीन बताए जाते हैं। पूछताछ के दौरान इन्होंने पुलिस को बताया कि वे लोग करनाल से शराब लेकर मुजफ्फरपुर सप्लाई करने जा रहे थे। पूछताछ करने के बाद तीनों आरोपितों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

chat bot
आपका साथी