बारिश के बाद कटाव में तेजी

गोपालगंज। कुचायकोट प्रखंड के काला मटिहनिया पंचायत में गंडक नदी में हो रहे कटाव के बीच हुई बारिश न

By Edited By: Publish:Sat, 24 Sep 2016 06:29 PM (IST) Updated:Sat, 24 Sep 2016 06:59 PM (IST)
बारिश के बाद कटाव में तेजी

गोपालगंज। कुचायकोट प्रखंड के काला मटिहनिया पंचायत में गंडक नदी में हो रहे कटाव के बीच हुई बारिश ने शनिवार को लोगों की और मुसीबत बढ़ा दिया। गुरुवार को कटाव की रफ्तार कम होने के बाद शुक्रवार की शाम से कटाव में फिर रफ्तार आ गई। इस बीच मौसम के खराब होने के कारण विस्थापितों की स्थिति और बिगड़ गई है। प्रशासन द्वारा कराए जा रहे कटाव निरोधी कार्य भी इस भीषण कटाव में नाकाफी साबित हो रहा हे। ऐसे में नदी एवं काला मटिहनिया के वार्ड नंबर 11 हजम टोली के बिल्कूल पास पहुंच गई है। गांव के सैकड़ों लोग अपना घर बार पहले ही तोड़ चुके है या जिनके घर नदी में विलीन हो चुकी है। ऐसे लोग अपने नाते रिश्तेदारों के यहां शरण लिए हुये है। शनिवार को जिला परिषद अध्यक्ष मुकेश पाण्डेय ने कटव पीड़ीत इलाके का भ्रमण किया और कटाव से प्रभावित लोगों से उनकी समस्याओं को जाना। श्री पाण्डेय ने कहा कि वह प्रशासन द्वारा कटाव से पीड़ित लोगों के मदद के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। हालांकि अब प्रशासनिक स्तर से कटाव से पीड़ित लोगों को अब तक कोई सहायता नहीं मिल पाई है।

chat bot
आपका साथी