यूपी से आ रही कार से 1414 बोतल शराब बरामद, दो गिरफ्तार

गोपालगंज। हथुआ थाना के सामने रविवार की रात पुलिस ने यूपी से आ रही एक कार से 1414 बोतल शराब बरामद किया। इस दौरान पुलिस ने कार में बैठे दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपितों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने उन्हें सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Apr 2019 11:56 PM (IST) Updated:Mon, 22 Apr 2019 11:56 PM (IST)
यूपी से आ रही कार से 1414 बोतल शराब बरामद, दो गिरफ्तार
यूपी से आ रही कार से 1414 बोतल शराब बरामद, दो गिरफ्तार

गोपालगंज। हथुआ थाना के सामने रविवार की रात पुलिस ने यूपी से आ रही एक कार से 1414 बोतल शराब बरामद किया। इस दौरान पुलिस ने कार में बैठे दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपितों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने उन्हें सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

बताया जाता है कि हथुआ थाना के थानाध्यक्ष रविवार की रात थाना के सामने वाहन चेकिग अभियान चला रहे थे। तभी उत्तर प्रदेश की तरफ से आ रही एक कार का चालक पुलिस को वाहनों की जांच करते देख कुछ दूर पहले की कार को रोक दिया तथा कार में सवार लोग कार छोड़कर भागने लगे। बताया जाता है कि कार छोड़कर भाग रहे लोगों को देखकर पुलिस ने उनका पीछा कर दो लोगों को पकड़ लिया। हालांकि एक व्यक्ति फरार हो गया। पुलिस ने दो लोगों को पकड़ने के बाद कार की तलाशी लिया तो उसमें 1414 बोतल शराब मिली। पुलिस ने कार सहित शराब को जब्त करते हुए पकड़े गए दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपित सिवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव निवासी सूरज शर्मा तथा मीरगंज थाना क्षेत्र के पूरब मोहल्ला निवासी विकास कुमार बताया जाता है। पूछताछ के दौरान इन्होंने पुलिस को बताया कि वे लोग उत्तर प्रदेश से शराब लेकर आ रहे थे। पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों आरोपितों को सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

chat bot
आपका साथी