छात्रों का हंगामा, गोपालगंज सिवान पथ जाम

गोपालगंज। संसाधनों की कमी के बीच हाजिरी बनाकर शिक्षकों के चले जाने से आक्रोशित राजकीय बुनियादी व

By Edited By: Publish:Thu, 30 Jul 2015 05:26 PM (IST) Updated:Thu, 30 Jul 2015 05:26 PM (IST)
छात्रों का हंगामा, गोपालगंज सिवान पथ जाम

गोपालगंज। संसाधनों की कमी के बीच हाजिरी बनाकर शिक्षकों के चले जाने से आक्रोशित राजकीय बुनियादी विद्यालय थावे के छात्र गुरुवार को सड़क पर उतर आए। आक्रोशित छात्रों ने विद्यालय में हंगामा करने के बाद थावे बस स्टैण्ड के समीप गोपालगंज सिवान मुख्य पथ को जाम कर दिया। सड़क पर टायर जलाकर छात्र नारेबाजी करने लगे। छात्र स्कूल की व्यवस्था ठीक करने की मांग कर रहे थे। मुख्य पथ जाम कर दिये जाने से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की कतारें लग गयी। हालांकि बाद में वहां पहुंचे थानाध्यक्ष हृदयानंद सिंह ने छात्रों को समझा बुझा कर जाम हटवाया।

बताया जाता है कि गुरुवार को छात्र जब राजकीय बुनियादी विद्यालय पहुंचे तो विद्यालय की कुव्यवस्था को देखकर भड़क गए। आक्रोशित छात्रों ने प्रदर्शन करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। विद्यालय में हंगामा करने के बाद छात्रों ने थावे बस स्टैण्ड के समीप गोपालगंज सिवान मुख्य पथ को जाम कर दिया। सड़क पर आगजनी कर छात्र नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन करने लगे। छात्रों का आरोप था कि पहले से आवंटित बेंच दूसरे वर्ग के छात्रों को दे दिया गया है। स्कूल पहुंचने पर जमीन पर बैठने को कहा गया। छात्र मोहन मांझी, मनीष गिरी, विशाल कुमार, अनंत कुमार, अमित कुमार, राजा अली, अंगद कुमार, राहुल कुमार, बृज मोहन आदि का कहना था कि इस स्कूल में कभी भी ठीक से पढ़ाई नहीं होती है। हाजिरी बनाकर शिक्षक वापस चले जाते है। बुलाने के बाद भी शिक्षक वर्ग में नहीं आते है। हालांकि बाद में सूचना मिलने पर पहुंचे थानाध्यक्ष छात्रों को समझा बुझा कर उन्हें शांत कराया। वहीं इस संबंध में पूछे जाने पर प्रधानाध्यापिका अनिता रानी गुप्ता ने बताया कि विद्यालय में मात्र तीस बेंच है। जिससे वर्ग एक से आठ तक छात्रों को बैठाने में परेशानी होती है। उन्होंने बताया कि विद्यालय में नौ सौ छात्रों का नामांकन है और मात्र दस शिक्षक ही विद्यालय में हैं। इसके बाद भी हर संभव प्रयास किया जाता है कि पढ़ाई सुचारू ढंग से चले।

chat bot
आपका साथी