जेल भरो आदोलन करेंगे सांख्यिकी स्वयं सेवक

गोपालगंज। मानदेय निर्धारित करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर सांख्यिकी स्वयं सेवक जेल भरो आंदोलन करें

By Edited By: Publish:Sat, 27 Jun 2015 06:33 PM (IST) Updated:Sat, 27 Jun 2015 06:33 PM (IST)
जेल भरो आदोलन करेंगे सांख्यिकी स्वयं सेवक

गोपालगंज। मानदेय निर्धारित करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर सांख्यिकी स्वयं सेवक जेल भरो आंदोलन करेंगे। इस आंदोलन की शुरुआत आगामी 31 जून को सूबे की राजधानी पटना में की जाएगी। शनिवार को बिहार राज्य सांख्यिकी स्वयं सेवक संघ के जिला उपाध्यक्ष संजय यादव की अध्यक्षता में हुई सांख्यिकी स्वयं सेवकों ने जेल भरो आंदोलन को सफल बनाने को लेकर विस्तार से चर्चा किया। बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि पटना में जेल भरो आंदोलन में जिले के भी एक हजार सांख्यिकी स्वयं सेवक शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि सरकार ने सांख्यिकी स्वयं सेवकों को आर्थिक गणना सहित विभिन्न कार्यो में लगाया। लेकिन आज तक मानदेय निर्धारित नहीं किया गया। जबकि बहाली के समय निकाली गयी विज्ञप्ति में प्रत्येक वर्ष साठ हजार रुपये का कार्य कराने का सरकार ने वादा किया था। लेकिन सरकार द्वारा कोई कार्य आवंटित नहीं किया जा रहा है। जिससे प्रदेश के हजारों सांख्यिकी स्वयं सेवक बेरोजगार हो गए हैं। उन्होंने कहा कि जब तक मांगे पूरी नहीं होंगी आंदोलन जारी रहेगा। बैठक में रामप्रवेश शर्मा, अनिल कुमार सिंह, अभिनंदन तिवारी, श्याम प्रसाद, अवधेश कुमार, हेमंत कुशवाहा, संजय गुप्ता, राकेश कुमार, भोला खरवार, अजय कुमार, अश्वनी गुप्ता, अप्पू सिंह, अजीत कुमार पासवान, ओमप्रकाश सहित काफी संख्या में सांख्यिकी स्वयं सेवक मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी