ट्रांसफार्मर बदलवाने के लिए किया प्रदर्शन

संवाद सूत्र,बैकुंठपुर (गोपालगंज) : प्रखंड के पड़रिया मलिकाना वार्ड नंबर चार में ट्रांसफार्मर के बार ब

By Edited By: Publish:Wed, 27 May 2015 06:03 PM (IST) Updated:Wed, 27 May 2015 06:03 PM (IST)
ट्रांसफार्मर बदलवाने के लिए किया प्रदर्शन

संवाद सूत्र,बैकुंठपुर (गोपालगंज) : प्रखंड के पड़रिया मलिकाना वार्ड नंबर चार में ट्रांसफार्मर के बार बार जलने से तंग आकर ग्रामीणों ने जमकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना था कि वर्ष 2010 में विद्युत विभाग द्वारा यहां सोलह केवीए का ट्रांसफार्मर लगाया गया। उसके लगने के बाद दिन प्रतिदिन उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ती गयी । अब करीब साठ उपभोक्ता इस सोलह केवीए के छोटे ट्रांसफार्मर से बिजली प्राप्त कर रहे है। लेकिन ओवरलोड होने के कारण दिन में पांच से दस बार इस ट्रांसफार्मर का फ्यूज उड़ जाता है। फ्यूज उड़ना और बनवाना उपभोक्ताओं के लिए परेशानियों का सबब बन गया है। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग को फ्यूज उड़ने की सूचना दी जाती है। लेकिन कोई भी उसे ठीक करने के लिए नहीं आता है। मजबूरन ग्रामीणों को प्राइवेट कर्मी का सहारा लेना पड़ता है। जिसके लिए दो सौ से तीन सौ रुपये देने पड़ते है। ्रग्रामीणों ने बताया कि विद्युत विभाग के पदाधिकारियों से साथ ही इस समस्या की जानकारी विधायक मंजीत कुमार को दी गयी। लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार को प्रदर्शन कर अपना रोष प्रकट किया। ग्रामीणों ने कहा कि अगर बड़ा ट्रांसफार्मर यहां नहीं लगाया जाता है तो वे सड़क जाम करने के लिए बाध्य हो जाएंगे। प्रदर्शन करने वालों में अब्दुल्लाह अंसारी, ददन ठाकुर, अमिना खातून, जहूर आलम, संतोष श्रीवास्तव, जवाहर साह, सुदर्शन साह, हीरालाल श्रीवास्तव, छोटू श्रीवास्तव, कंचन, रामाआश्रय प्रसाद, फुल मोहम्मद, जलील मियां, अहमद मियां सहित काफी संख्या में ग्रामीण शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी