महाविद्यालय को तंबाकू मुक्त बनाने की उठी मांग

जागरण संवाददाता,गोपालगंज: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शहर के कमला राय महाविद्यालय को तंबाकू मुक्

By Edited By: Publish:Thu, 29 Jan 2015 05:29 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jan 2015 05:29 PM (IST)
महाविद्यालय को तंबाकू मुक्त बनाने की उठी मांग

जागरण संवाददाता,गोपालगंज: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शहर के कमला राय महाविद्यालय को तंबाकू मुक्त बनाने के साथ ही शैक्षणिक अराजकता दूर करने की मांग की है। गुरुवार को इस महाविद्यालय में धरना देते हुए यह मांग की गई। गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता जिला संयोजक राजन तिवारी की अध्यक्षता में कार्यकर्ता विभिन्न मांगों को लेकर कमला राय महाविद्यालय में धरना पर बैठ गए। धरना को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने महाविद्यालय परिसर को तंबाकू मुक्त बनाने की मांग की। इसके साथ ही शैक्षणिक अराजकता दूर करने की मांग भी की गई। उन्होंने कहा कि इस महाविद्यालय में वर्ग संचालन नियमित रूप से नहीं हो रहा है। जिससे यहां पढ़ाई चौपट हो गयी है। उन्होंने कहा कि इस महाविद्यालय में न तो साइकिल स्टैण्ड है और ना ही बिजली, पानी व शौचालय की व्यवस्था। जिससे छात्र छात्राओं को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। उन्होंने महाविद्यालय की व्यवस्था ठीक करने की मांग करते हुए कहा कि अगर मांगे नहीं मानी गयी तो चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा। धरना पर बैठने वालों में अभिषेक कुमार गुप्ता, ददन प्रसाद मौर्य, संजय कुमार, विशाल वैभव, पीयूष कुमार, अनूप सिंह, विशाल राज, रविकांत कुमार, सन्नी सिंह, विवेक सिंह, विटू शर्मा, संदीप कुमार गुप्ता, रजनीश पाण्डेय, सुजीत कुमार यादव, रामधनी साह सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी