माले ने मनाई कामरेड विनोद मिश्र की पुण्यतिथि

जागरण संवाददाता, गोपालगंज : भाकपा माले के जिला कार्यालय से लेकर प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को कामरे

By Edited By: Publish:Thu, 18 Dec 2014 04:36 PM (IST) Updated:Thu, 18 Dec 2014 04:36 PM (IST)
माले ने मनाई कामरेड विनोद मिश्र की पुण्यतिथि

जागरण संवाददाता, गोपालगंज : भाकपा माले के जिला कार्यालय से लेकर प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को कामरेड विनोद मिश्र की पुण्यतिथि मनाई गई। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अपने नेता के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि देश के राजनीतिक चरित्र में लगातार गिरावट आ रही है। ऐसे में कामरेड विनोद मिश्र के संघर्ष की महत्ता और बढ़ गयी है। माले कार्यकर्ता उनके बताये रास्ते पर हमेशा चलते रहेंगे। उन्होंने कहा कि आज देश में राजनेताओं और पूंजीपतियों के बीच गठजोड़ कायम हो गया है। देश की संपदा को लूटा जा रहा है। जिससे गरीबों की परेशानी काफी बढ़ गयी है। गरीब, दलित, महादलित, अति पिछड़ा तथा पिछड़ा वर्ग विकास में पीछे छूट गये है। देश की संपदा को लूटकर पूंजीपति और धनी होते जा रहे हैं और गरीबों की दाल रोटी चलानी भी मुश्किल हो गयी है। उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव में विदेशों में जमा काला धन लाकर उसे गरीबों को देने का वादा किया था। लेकिन केंद्र में सरकार बनने के बाद भाजपा काला धन के मुद्दे को भुल गयी है। भाजपा सरकार रक्षा से लेकर बीमा सभी क्षेत्रों में विदेश पूंजी को बढ़ा दे रही है। भाजपा के सत्ता में आने के बाद देश में सांप्रदायिक तनाव बढ़ने लगा है। उन्होंने कहा कि माले गरीबों के हित की रक्षा के लिए हमेशा संघर्ष करता रहेगा। देश में सांप्रदायिक तनाव बढ़ाने की साजिश को माले काफी सफल नहीं होने देगा। इस मौके पर माले जिला सचिव सुनील यादव, विद्या ंिसह, रमेश बैठा, सुबाष सिंह, नंदेश्वर राम, मंजूर आलम, कृष्णा यादव, योगेन्द्र शर्मा, रीना शर्मा, कुमारी अंशू, सुशीला देवी, रामनाथ सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी