दस ड्रम में 22 सौ लीटर कच्ची स्प्रिट बरामद

By Edited By: Publish:Tue, 16 Sep 2014 05:56 PM (IST) Updated:Tue, 16 Sep 2014 05:56 PM (IST)
दस ड्रम में 22 सौ लीटर कच्ची स्प्रिट बरामद

संवाद सूत्र, बैकुंठपुर (गोपालगंज) : उत्पाद विभाग की टीम ने मंगलवार को थाना क्षेत्र के पिपरा गांव में छापेमारी कर भारी मात्र में अवैध शराब बरामद कर लिया। बताया जाता है कि उत्पाद अधीक्षक अमित कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि पिपरा गांव में व्यापक पैमाने पर देशी शराब का धंधा चल रहा है। इस सूचना के आधार पर मंगलवार को उत्पाद अधीक्षक ने अपनी टीम के साथ पिपरा गांव में छापा मारा। छापेमारी के दौरान एक झोपड़ी में छिपाकर रखे गये दस ड्रम में 22 सौ लीटर कच्ची स्प्रिट के साथ 15 लीटर बोतल में रखी गयी स्प्रिट को बरामद कर लिया। इस कार्रवाई में टीम ने एक पैकिंग मशीन भी जब्त कर लिया। टीम में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, उत्पादक विभाग के सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार, एके झा सहित पुलिस बल शामिल थे। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

अवैध शराब की बिक्री बंद कराने की मांग : बैकुंठपुर प्रखंड के मसुरियां गांव के पांच दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार को आवेदन भेज कर मसुरियां बाजार में बिक रहे अवैध शराब को बंद करने की मांग की है। एसपी को भेज गए आवेदन में ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस प्रशासन पर अवैध शराब की बिक्री में सहयोग करने का आरोप भी लगाया है। ग्रामीणों का कहना था कि जहां अवैध रूप से शराब बेची जा रही है, उसके सौ गज की दूरी पर मध्य विद्यालय व उत्क्रमित हाई स्कूल महारानी है। अवैध रूप से शराब बेचे जाने से छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आवेदन देने वालों में बृज किशोर राय, अजय कुमार, वकील राय, राजू कुमार राम, उपेंद्र कुमार यादव, रामलोचन राम, मोगल साह, रामचंद्र साह सहित दर्जनों ग्रामीण शामिल है।

chat bot
आपका साथी