श्रद्धा से पूजे गए बाबा गणिनाथ

By Edited By: Publish:Sun, 31 Aug 2014 01:52 AM (IST) Updated:Sun, 31 Aug 2014 01:52 AM (IST)
श्रद्धा से पूजे गए बाबा गणिनाथ

जागरण संवाददाता, गोपालगंज : शहर के सरेया मोहल्ले के हनुमानगढ़ी में शनिवार को बाबा गणिनाथ पूजनोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने बाबा की पूजा अर्चना कर खुशहाली का आशिष मांगा। पूजनोत्सव के दौरान बच्चों व महिलाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया। साथ ही पूजनोत्सव के दौरान कानू समाज की आर्थिक-सामाजिक स्थिति पर भी विस्तार से प्रकाश डाला गया।

शहर के हनुमानगढ़ी में बाबा गणिनाथ पूजनोत्सव की शुरुआत पूजा अर्चना से की गयी। पूजा अर्चना के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का दौर शुरू हुआ। जिसमें कानू समाज की बच्चियों व महिलाओं के साथ कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक कार्यक्रम पेश कर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही वक्ताओं ने कानू समाज के आर्थिक और सामाजिक स्थिति पर प्रकाश डालते हुए समाज की एकता पर बल दिया। वक्ताओं ने बाबा गणिनाथ की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए समाज के आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक उत्थान पर भी विस्तार से प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण के साथ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महावीर प्रसाद और संचालन फुलेश्वर कानू ने किया। झंडोत्तोलन कैलाश प्रसाद ने किया। पूजनोत्सव कार्यक्रम में संजय गुप्ता, राकेश कुमार, नीरज कुमार, सुजित कुमार, शिवजी साह, विनोद साह, चंदन कुमार, मिंटू जी, रामजी प्रसाद, कैलाश प्रसाद, उमेश प्रसाद, हरेन्द्र प्रसाद, धनजी प्रसाद, सुभाष प्रसाद, बाल्मिकी प्रसाद, रामाधार प्रसाद, कपिलदेव प्रसाद, रानी गुप्ता, रीता देवी, सोनी देवी, रामअशीष प्रसाद एवं रमेश प्रसाद सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी