पैसा मांगे जाने पर सेविका दें सूचना

By Edited By: Publish:Sat, 26 Jul 2014 01:05 AM (IST) Updated:Sat, 26 Jul 2014 01:05 AM (IST)
पैसा मांगे जाने पर सेविका दें सूचना

जागरण संवाददाता, गोपालगंज : नगर के एसएस बालिका हाई स्कूल में सदर प्रखंड के आंगनबाड़ी केन्द्रों पर तैनात सेविका की बैठक में जिलाधिकारी कृष्ण मोहन ने कहा कि केन्द्रों पर सेविका व सहायिका से पैसों की मांग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए सेविकाओं को थोड़ी हिम्मत दिखानी होगी। वे तत्काल पैसा मांगने वालों के बारे में उन्हें सूचना दें, तत्काल दोषी व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई होगी।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी केन्द्रों के संचालन के कार्य में लगी सेविकाओं की भी समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुना। जिलाधिकारी ने कहा कि केन्द्र का संचालन समय से करने की जिम्मेदारी सेविकाओं की है। इसके अलावा वे केन्द्रों पर पोषाहार वितरण का कार्य समय से करें व ग्रोथ चार्ट के साथ ही पंजी को बेहतर तरीके से मेंटेन करें तो कहीं कोई दिक्कत नहीं आएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि वैसे केन्द्र जिनके लिए भवन बनकर तैयार हो गये हैं, सेविकाएं तत्काल नये भवन में केन्द्र को शिफ्ट कर दें। बैठक में केन्द्रों पर पर्याप्त साफ सफाई रखने का भी निर्देश जिलाधिकारी ने दिया। बैठक में जिलाधिकारी के अलावा एडीएम विभागीय जांच हेमंत नाथ देव, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी तथा सीडीपीओ के अलावा महिला पर्यवेक्षिकाएं भी मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी