राख बनी गेहूं की फसल देख भावविह्वल हुए वजीरगंज विधायक, कहा-बैंक वाले माफ करें किसानों का लोन

वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र के बड़हीबीघा गांव के अग्नि पीड़ित किसानों से वजीरगंज विधायक ने मिलकर उनका हाल जाना। इस दौरान बैंकों से कर्ज माफी की मांग की। गांव के बाधार में आग लगने से करीब एक सौ बीघा गेहूं जलकर राख हो गया था।

By Vyas ChandraEdited By: Publish:Tue, 06 Apr 2021 08:50 AM (IST) Updated:Tue, 06 Apr 2021 08:50 AM (IST)
राख बनी गेहूं की फसल देख भावविह्वल हुए वजीरगंज विधायक, कहा-बैंक वाले माफ करें किसानों का लोन
एसडीओ से बात करते वजीरगंज विधायक। जागरण

वजीरगंज (गया), संवाद सूत्र।  वजीरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बड़ही बीघा बधार में रविवार की दोपहर हुई भीषण अगलगी की घटना में एक सौ बीघे से अधिक में लगी गेहूं की फसल राख हो गई। इससे किसानों के परिवार में मायूसी है। परिवार के महिलाओं के आंसू सूख नहीं रहे। उनके जख्‍म पर मरहम लगाने स्‍थानीय विधायक वीरेंद्र सिंह सोमवार की देर रात पहुंचे। खेतों में घूम-घूम कर क्षति का जायजा लिया। विधायक आग से किसानों को हुई क्षति का मंजर देखकर भाव विह्वल हो गए । उन्होंने तुरंत सदर एसडीओ से दूरभाष पर बात की तथा क्षतिपूर्ति के लिए त्वरित कार्रवाई की बात कही। कई वैसे किसान जिनका पूरा गेहूं जल गया और घर में खाने का अनाज नहीं है, उन्‍हे चिह्नित कर आपूर्ति विभाग से गेहूं उपलब्‍ध कराने को भी कहा।

बैंक से माफ हो किसानों का कर्ज

विधायक ने कहा कि आग लगने से किसानों को भारी क्षति हुई है । इनमें से अधिकांश किसान बैंकों के कर्ज से भी दबे हुए हैं। बैंक वाले लगातार कर्ज वसूली के लिए दबाव बना रहे हैं। किसानों ने गेहूं बेचकर कर्ज चुकाने तथा बेटियों की शादी का मन बनाया था। लेकिन सारे सपने चूर हो गए। विधायक ने बैंक के अधिकारियों से उनकी कर्ज माफी की भी मांग की। किसानों को आश्‍वासन दिया कि अविलंब आपदा प्रबंधन विभाग से क्षतिपूर्ति दिलाने की प्रक्रिया की जाएगी । ताकि निवाले पर आफत नहीं आए।

अतिरिक्‍त दमकल की जरूरत

उन्होंने कहां की 19 पंचायतों के विशाल क्षेत्रफल एवं विकट भौगोलिक परिस्थिति को देखते हुए वजीरगंज मुख्यालय में एक अतिरिक्त दमकल की भी व्यवस्था कराई जाए इसके लिए सदर एसडीओ को कहा गया है। एसडीओ ने विधायक के सभी सुझावों को गंभीरता से लेते हुए अविलंब सभी  पीड़ित किसानों को खाने का अनाज एवं अतिरिक्त दमकल मुहैया कराने का भरोसा दिया। बता दें कि बड़ही  बीघा में गेहूं के खेतों में आग लगने पर वजीरगंज थाना में उपलब्ध एक मिनी दमकल खराब था, उसकी मरम्मती गया में कराई जा रही थी। इस कारण से स्थल पर समय से दमकल नहीं पहुंच सका और सभी किसानों के गेहूं जलकर राख हो गए। विधायक वीरेंद्र सिंह ने अंचल अधिकारी को स्थल पर कैंप करके अविलंब क्षतिपूर्ति की सारी प्रक्रिया पूरा करने का निर्देश भी दिया हैः

chat bot
आपका साथी