गया शहर में कई केंद्रों पर समय पर नहीं शुरू हुई वोटिंग

गया । शहरी विधानसभा क्षेत्र के कई बूथों पर तकनीकि खराबी और मानवीय भूल के कारण तय सम

By JagranEdited By: Publish:Fri, 12 Apr 2019 02:38 AM (IST) Updated:Fri, 12 Apr 2019 02:38 AM (IST)
गया शहर में कई केंद्रों पर  समय पर नहीं शुरू हुई वोटिंग
गया शहर में कई केंद्रों पर समय पर नहीं शुरू हुई वोटिंग

गया । शहरी विधानसभा क्षेत्र के कई बूथों पर तकनीकि खराबी और मानवीय भूल के कारण तय समय मतदान शुरू नहीं हुआ। इस दौरान लोग लाइन में खड़े रहे। शहर कई मतदान केंद्रों पर मॉक पोल के बाद मतदान शुरू हुआ तो तकनीकी खराबी आ गई। इस कारण मतदान को रोकना पड़ा। इसके उपरांत पिठासीन पदाधिकारी ने सेक्टर ऑफिसर को मशीन की खराबी की सूचना देकर अतिरिक्त मशीनें मंगवाई। राजकीय मध्य विद्यालय पंचायती अखाड़े में एक घंटे तक मतदान बाधित रहा। मुरारपुर प्राथमिक उर्दू विद्यालय बने केंद्र पर भी मशीन खराबी आ गई। हरिश्चंद्र उच्च विद्यालय में 8:30 बजे तक पोलिंग एजेंट नहीं पहुंचे थे। गेवाल बिगहा स्थित स्कूल में बूथ संख्या 141 पर भी मशीन शराब रहने के कारण एक घंटे देर से मतदान शुरू हुआ। 127 नंबर बूथ करीमंगज गया हाई स्कूल मतदान केंद्र पर भी मतदान देर से शुरू हुआ। इन सभी मतदान केंद्रों पर नए वोटरों की संख्या काफी थी। जैन धर्मशाला में नई वोटरों की कतार देखी गई।

chat bot
आपका साथी