बुद्ध के पांचवे शील में है नशा मुक्ति

भगवान बुद्ध के पंचशील के पहले सिद्धांत अ¨हसा को महात्मा गांधी ने प्रसारित किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Jul 2018 07:24 PM (IST) Updated:Fri, 20 Jul 2018 07:24 PM (IST)
बुद्ध के पांचवे शील में है नशा मुक्ति
बुद्ध के पांचवे शील में है नशा मुक्ति

गया। भगवान बुद्ध के पंचशील के पहले सिद्धांत अ¨हसा को महात्मा गांधी ने प्रसारित किया तो पांचवे सिद्धांत नशा मुक्ति को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में लागू कर साकार किया। इसे मानव समाज याद रखेगा।

उक्त बातें केंद्रीय विद्यालय दानापुर कैंट के अर्थशास्त्र के शिक्षक धनेश्वर प्रसाद व अखिल भारतीय भिक्षु संघ के भंते प्रज्ञादीप ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता में कही। धनेश्वर प्रसाद शराबबंदी एक फौलादी फैसला नामक पुस्तक लिखी है, जो प्रभात प्रकाशन से प्रकाशित कराया गया है। पुस्तक का विमोचन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि दो वर्षो के अथक प्रयास के बाद प्रकाशित पुस्तक की प्रति सीएम को सौंप दी गई है। धनेश्वर इन दिनों गया-बोधगया के केंद्रीय विद्यालय, डीएवी कैंट, पंचशील स्कूल सहित क्रेन स्कूल के छात्रों को शराबबंदी के लिए जागरूक कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जमुई जिले के गहलौर गांव को बिहार में शराबबंदी लागू होने के दो माह पहले ग्रामीणों के सहयोग से शराबबंदी रक्षा दल की स्थापना कर नशामुक्त गांव घोषित कराया था। बोधगया में भी एक गांव को गोद लेकर नशामुक्त गांव घोषित कराने की इच्छा है। एक शिक्षक होते शराबबंदी के क्षेत्र में काम करने संबंधी सवाल पर उन्होंने कहा कि उनके अजीज मित्र की मौत शराब के कारण हो गई। उसके बाद इस क्षेत्र में काम करने का संकल्प लिया। स्कूल में शिक्षण के साथ-साथ समय निकाल कर इस कार्य को करता हूं। उन्होंने कहा कि बोधगया भ्रमण के क्रम में कई बौद्ध मोनास्ट्री के भिक्षुओं से मिलने का मौका मिला। सभी ने शराबबंदी को लागू करने की सराहना करते हुए कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने बुद्ध के पंचशील का अनुपालन किया है।

chat bot
आपका साथी