न्याय के लिए एक माह से पीड़िता लगा रही थाने का चक्कर

पेज- फोटो 45 परिवार के लोगों ने ही डायन बताकर प्रताड़ित करते हुए की थी मारपीट एसएसपी से लगा चुकी गुहार पर आरोपितों के विरुद्ध नहीं हुई कार्रवाई स्ावाद सहयोगी शेरघाटी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Sep 2019 05:53 PM (IST) Updated:Fri, 20 Sep 2019 05:53 PM (IST)
न्याय के लिए एक माह से पीड़िता
लगा रही थाने का चक्कर
न्याय के लिए एक माह से पीड़िता लगा रही थाने का चक्कर

गया । अपने ही परिवार द्वारा डायन कहकर प्रताड़ना की शिकार कुशा गाव की महिला इंसाफ के लिए एक माह से थाने का चक्कर लगा रही है। पीड़िता सुनैना देवी ने बताया कि उसके गोतिया के लोग डायन कहकर 18 अगस्त को मारपीट की थी, जिससे सिर फट गया था। अनुमंडल अस्पताल में कई दिनों तक इलाज चला। सुनैना देवी ने बताया 29 अगस्त को एसएसपी के जनता दरबार में आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए गुहार भी लगाई, लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही। पीड़िता ने बताया उसके गोतिया आगन में पानी गिराने का बहाना बनाकर पहले तो डायन कहकर प्रताड़ित किया। इसके बाद रामविलास मिस्त्री, राजू शर्मा , रवि शर्मा व अन्य ने मिलकर मारपीट की थी। जिसकी सूचना तत्काल थाना में दी थी। थाने से केवल कार्रवाई का आश्वासन मिलता रहा, लेकिन अबतक पुलिस ने आरोपितों से पूछताछ नहीं की। कार्रवाई नहीं होने से आरोपितों का मनोबल बढ़ गया है। अब कहते हैं कि जहा जाना है जाओ, कुछ होने वाला नहीं है। इस संबंध में थानाध्यक्ष उदय शंकर ने बताया कि जांच में बात सामने आ रही है कि मामला डायन का नहीं है, बल्कि पारिवारिक विवाद है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

chat bot
आपका साथी