चार ऑटोमैटिक पिस्‍टल के साथ दबोचा गया विक्‍की, एसपी बोले- आसपास के जिलों में भी की वारदातें

अपराधी बड़ी घटना को अंजाम देने को आग्नेयास्त्र की खरीद बिक्री करने वाले है। सूचना के आधार पर एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने परमेश्वर पुर पुल के पास ने विक्की ग्राम सोनवर्षा थाना नवानगर जिला बक्सर को आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया गया।

By Prashant KumarEdited By: Publish:Sat, 09 Jan 2021 04:20 PM (IST) Updated:Sat, 09 Jan 2021 04:20 PM (IST)
चार ऑटोमैटिक पिस्‍टल के साथ दबोचा गया विक्‍की, एसपी बोले- आसपास के जिलों में भी की वारदातें
जब्‍त हथियार के साथ जानकारी देते एसपी आशीष भारती। जागरण।

संवाद सहयोगी, डेहरी आन सोन (सासाराम)। जिले के दावथ थाना के परमेश्वरपुर पुल के पास शुक्रवार देर रात अपराध की योजना बनाते एक अपराधी को चार पिस्तौल मैगजीन समेत, चार मैगजीन व एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया, जबकि एक अपराधी भाग निकला जिसकी गिरफ्तारी को पुलिस छापेमारी कर रही है ।

एसपी आशीष भारती ने यह जानकारी पुलिस अधिछक कार्यालय में शनिवार को प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि कुछ अज्ञात अपराधी बड़ी घटना को अंजाम देने को आग्नेयास्त्र की खरीद बिक्री करने वाले है। सूचना के आधार पर एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने परमेश्वर पुर पुल के पास ने विक्की उर्फ प्रकाश सिंह पिता सुनील कुमार सिंह ग्राम सोनवर्षा थाना नवानगर जिला बक्सर को आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया गया, जबकि एक अन्य फरार हो गया।

उन्होंने बताया कि फरार अपराधी की पहचान हो गई है। उसकी गिरफ्तारी को सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। गिरफ्तार अपराधी के आपराधिक इतिहास का पता किया जा रहा है। उसके स्वीकरोक्ति वयान के आधार अन्य की गिरफ्तारी को छापेमारी जारी है।

chat bot
आपका साथी